चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

India Squad For ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
India Squad For ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। 18 जनवरी (शनिवार) को मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा की। चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है।यह भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेगी।
सिराज को नहीं मिली जगह
वहीं टीम इंडिया के स्क्वाड में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले नितीश कुमार रेड्डी को भी टीम में जगह नहीं मिली है। करुण नायर को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है जबकि विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 8 मैचों में 752 रन बनाया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने यह भी बताया कि जसप्रीत बुमराह अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं, इसलिए उनकी जगह इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में हर्षित राणा को मौका दिया जा रहा है।
इन पर होगा बल्लेबाजी का भार
गौरतलब है कि बल्लेबाजी का भार रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत पर होगा। जायसवाल को बैकअप ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर इस्तेमाल किए जाने की अटकलें थीं। चूंकि उन्हें 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह मिली है, इसलिए यह देखने योग्य बात होगी कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिलता है या नहीं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुनदार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।
बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे। इन टीमों को 2 ग्रुप्स में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं, जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड शामिल हैं। हर टीम अपने ग्रुप में 3-3 मैच खेलेगी, और हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा, जबकि दूसरा लाहौर में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों सेमीफाइनल विजेता के बीच फाइनल मुकाबला होगा। यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वह टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी।
यह भी पढ़ें : PM मोदी ने की स्वामित्व योजना की शुरुआत, 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड किए वितरित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप