सुजुकी मोटर के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी का 94 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

Osamu Suzuki : 

Osamu Suzuki : सुजुकी मोटर के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी का 94 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

Share

Osamu Suzuki : जापान की प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी मोटर के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी (Osamu Suzuki) का शुक्रवार (27 दिसंबर) को निधन हो गया है। उनका देहांत 94 साल की उम्र में हुआ। वह लंबे समय से सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के हेड भी रहे।

बता दें कि जापान की प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के पूर्व चेयरमैन और लंबे समय तक इसके हेड रहे हैं ओसामु सुजुकी (Osamu Suzuki) का 94 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुजुकी मोटर को एक ग्लोबल ऑटोमोबाइल ब्रांड के रूप में स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाई। उनके द्वारा लॉन्च की गई ‘मारुति 800’ को लोगों ने खूब पसंद किया।

1983 में लॉन्च हुई मारुति 800

1980 के दशक में, भारत में सस्ती और टिकाऊ कारों की कमी को ध्यान में रखते हुए, ओसामु सुजुकी ने भारतीय सरकार के साथ मिलकर इस दिशा में काम करना शुरू किया। उन्होंने भारतीय सड़कों की परिस्थितियों और ग्राहकों की जरूरतों को समझने के लिए गांवों का दौरा किया। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पहली कार, मारुति 800, 1983 में लॉन्च हुई, जिसकी कीमत लगभग ₹47,500 थी, जो मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए एक आदर्श विकल्प साबित हुई। यह भी बताया जाता है कि ओसामु सुजुकी खुद इस प्रोजेक्ट में व्यक्तिगत रूप से शामिल रहे। मारुति 800 भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक बड़ी सफलता बन गई और इसे “लोगों की कार” के रूप में जाना जाने लगा।

ओसामु सुजुकी का जीवन

ओसामु सुजुकी का जन्म 30 जनवरी 1930 को जापान के गिफु शहर में हुआ था। उनकी शुरुआती शिक्षा काफी साधारण थी। लेकिन बाद में उन्होंने सोफिया यूनिवर्सिटी (Sophia University), जापान से पढ़ाई की।

यह भी पढ़ें : UPPSC PCS प्रीलिम्स 2024 की आंसर की जारी, उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर कर सकते हैं चेक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें