
Nashik Train Accident : महाराष्ट्र के नासिक रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हो गया. छठ पूजा के लिए घर जा रहे दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. इसके साथ ही एक यात्री गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, हादसे के बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया है और उसकी शिनाख्त की जा रही है.
ट्रेन हादसे में अपनी जान गंवाने वाले मृतक बिहार के बताए जता रहे हैं. हालांकि अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है. घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है और मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.
अपने घर लौट रहे हैं प्रवासी
त्योहारों के मौसम में यूपी, बिहार के प्रवासी अपने-अपने घर लौट रहे हैं. ऐसे में दिल्ली, हैदराबाद और महाराष्ट्र जैसे महानगरों के रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ भी देखने को मिल रही है. महाराषट्र के नासिक रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की भीड़ सैलाब उमड़ रही थी. इसी दौरान कर्मभूमि एक्सप्रेस स्टेशन से गुजर रही थी, जो कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर रक्सौल (बिहार) के लिए रवाना होती है.
जल्दबाजी में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, नासिक रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं था. हालांकि स्टेरशन से गुजरते समय ट्रेन की रफ्तार थोड़ी कम थी. इस दौरान यात्रियों ने जल्दबाजी में ट्रेन पर सवार होने का प्रयास किया. जिसके बाद तीन यात्री नीचे गिर गए और ट्रेन की चपेट में आ गए. इस हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.
जांच में जुटे अधिकारी
घटना की जानकारी मिलने के बाद नासिक रोड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सपकाले के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक माली, पुलिस कांस्टेबल भोले और एक टीम घटनास्थल पर और तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया. इसके साथ ही अधिकारियों ने मामले की जांच शुरु कर दी है. साथ ही घटना की वजह से हुई, इसका भी पता लगा रही है.
गौरतलब है कि बिहार के लोगों के लिए सभी त्योहार से ज्यादा छठ पूजा और दिवाली ज्यादा मायने रखता है. रोजी-रोटी के लिए बाहर रह रहे प्रवासी मजदूर हर साल दिवाली और छठ पूजा में घर जाने की लालसा रखते हैं. ऐसे में दिल्ली और महाराष्ट्र के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ डटी रहती है. जिसके कारण हर साल कोई न कोई ऐसा हादसा सामने आ ही जाता है.
हालांकि ऐसी घटनाएं रेलवे सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े करता है. रेलवे को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि वह ऐसे स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था रखे, जहां यात्रियों की भीड़ से ऐसी घटनाएं होने की संभावना होती है.
यह भी पढ़ें : पंजाब में अब हरियाली और बिजली का कमाल: जानें कैसे निवेशक बनेंगे हरित ऊर्जा के हीरो
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप