Delhi NCRराज्य

‘यौन शोषण का बदला’ लेने के लिए नाबालिगों ने की 25 साल के शख़्स की हत्या- Delhi Police

Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली से एक बार फिर हत्या की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक 16 से 17 साल के तीन नाबालिगों ने एक 25 साल के शख़्स की हत्या कर दी है. पुलिस ने बताया है कि तीनों नाबालिगों को पकड़ लिया गया है, इन्होंने आज़ाद नाम के इस शख़्स की हत्या करने की बात स्वीकार की है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़- पुलिस बोली, ”इन नाबालिगों ने कहा है कि आज़ाद कथित रूप से तीन में से एक का यौन शोषण किया करता था. इसी वजह से अभियुक्त ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या करने की योजना बनाई.”

पीटीआई के मुताबिक़, पुलिस ने इस शख़्स की अधजली लाश खुसरो पार्क नामक जगह से बरामद की है.

जांचकर्ताओं ने बताया है, ‘हमने लाश बरामद करके पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स भेज दी है. इस मामले में हत्या और सबूत छिपाने की धाराओं में एफ़आईआर दर्ज कराई गयी हैं. अभियुक्तों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने 21 दिसंबर की रात इस हत्या को अंजाम दिया था. इसके बाद सूखी घास और कपड़ों से लाश को जलाने की कोशिश की.’

Related Articles

Back to top button