खेल

Ind Vs SL 2nd Test Live: भारत की पहली पारी 252 पर सिमटी, शतक से चूके श्रेयस अय्यर

भारत और श्रीलंका के बीच बैंगलोर में टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन भारत की पारी 252 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्द्धशतक जड़ा. 8 रनों से अपना शतक चूक गए. श्रेयस अय्यर ने 98 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 92 रन बनाए. भारत की शुरुआत बेहद खराब रही, ओपनर मयंक अग्रवाल 4 रनों के निजी योग पर रन आउट हो गए.

रोहित शर्मा ने किया निराश

मयंक के जाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी ज्यादा देर विकेट पर नहीं टिक सके. रोहित शर्मा भी 15 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था. रोहित ने 25 गेंदों में 15 रन बनाने में एक चौका और एक छक्का जड़ा.

कोहली फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम

वहीं, विराट कोहली ने एक बार फिर अपने फैंस को निराश किया. विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल सके और 23 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी इस पारी में दो चौके भी शामिल रहे. ऋषभ पंत ने टेस्ट मैच में एक बार फिर से टी-20 की तरह खेल दिखाया और 26 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 39 रन बनाए. इस दौरान पंत 150 का स्ट्राइक रेट रहा. पिछले मैच में 175 रन की पारी खेलने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा 4 रन बनाकर आउट हुए.

सस्ते में निपटे निचले क्रम के बल्लेबाज

दूसरी ओर, रविचंद्रन अश्विन भी कुछ खास नहीं कर सके. अश्विन महज 4 रन बनाकर आउट हो गए. अक्षर पटेल 9 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. मोहम्मद शमी भी महज 5 रनों का योगदान दे सके. अंत में जसप्रीत बुमराह नाबाद रहे. वे खाता नहीं खोल सके.

Related Articles

Back to top button