Jammu Kashmir Encounter: कुलगाम एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी भी शहीद

Jammu Kashmir Encounter
नई दिल्लीः जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि कुलगाम एनकाउंटर (Kulgam Encounter) में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी की पहचान पाकिस्तानी नागरिक बाबर (Babar) के रूप में हुई है। मालूम हो कि मारा गया आतंकी 2018 से ही शोपियां और कुलगाम में सक्रिय था।
इसके अलावा यह आतंकी कई वारदातों में शामिल रहा था। इस बीच आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस जवान के शहीद होने की खबर सामने आई है और 3 जवान घायल हुए है। जानकारी के मुताबिक वहां के दो नागरिक भी घायल हुए है जबकि सर्च ऑपरेशन (search operation) अभी जारी है। मालूम हो कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस जवान सार्जेंट रोहित छिब शहीद हो गए है।
दरअसल कुलगाम पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में आतंकी बाबर मारा गया है। इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को घटनास्थल के पास से एक एके-47 राइफल और एक पिस्टल के साथ-साथ दो ग्रेनेड बरामद किए है। सूत्रों की माने तो पुलिस को सूचना मिली थी कि आतंकी कुलगाम के परीवन इलाके में छिपे हुए है जिसके बाद सुरक्षाबलों, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया था।