Today Weather Updates: मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते जारी किया अलर्ट, इन राज्य में बारिश होने की संभावना

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने केरल में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने रेड और आरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार केरल के इडुक्की जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि, पठनमथीट्टा, कोट्टायम, पलक्कड और मलप्पुरम जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। इसीलिए इन तमाम जिलों में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार यानि आज इन जिलों में भारी बारिश होने संभावना जताई है।
मछुआरों के लिए जारी की गई चेतावनी
आीएमडी ने समुद्र के आसपास रहने वाले निवासियों के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि समुद्र तट के आसपास के इलाकों, लक्षद्वीप क्षेत्र और दक्षिणपूर्व अरब सागर क्षेत्र में हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है। आईएमडी ने मछुआरों को 5 अक्टूबर तक समुद्र में मछली पकड़ने नहीं जाने की चेतावनी दी है।
मालूम हो कि मौसम विभाग ने कहा है कि केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय है। ऐसे में केरल और लक्षद्वीप में ज्यादातर जगहों पर बारिश की संभावना है। सक्रिय मानसून का वजह से आने वाले दिनों में दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। इसीलिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
इन इलाकों में बारिश की आशंका
बता दें कि मौसम बिभाग ने आज अपने एक ट्वीट में ये जानकारी दी है कि यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, बरवाला, जिंद, हिसार, हंसी, सहारनपुर, रामपुर, संभाल, चंदौसी के इलाके में आज बारिश होने की संभावना है। साथ ही मौसम विभाग ने बताया है कि मंगलवार को कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।