Wedding News: खुशियों के बीच पसरा मातम, दुल्हन की डोली के साथ-साथ घर पहुंचा देवर का शव

Share

नई दिल्ली। यूपी के बांदा जिले में शादी समारोह की खुशियां मातम में तब्दील हो गई. वहीं ये मातम बारातियों के आतिशबाजी के दौरान अचानक विस्फोट होने से हुआ. फिलहाल अभी ये नहीं मालूम चल सका की विस्फोट कैसे हुआ. इस हादसे में 2 बराती बुरी तरह झुलस गए हैं. घायलों को तुंरत निजी जिला अस्पताल में भिजवाया गया जिनका इलाज चल रहा है. वहीं दुल्हे के ममेरे भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई।

जिले के बिसंडा थाना स्थित पारा गांव का यह मामला है. यहां शाहपुर से पारा गांव में बारात पहुंची ही थी. सारे बाराती गाने-बाजे के साथ खुशियां मना रहे थे. तभी जयमाला के दौरान दूल्हे के ममेरे भाई और अन्य रिश्तेदार ने आतिशबाजी शुरू कर दी. उसी दौरान विस्फोट हो गया और दोनों बुरी तरह झुलस गए।

आनन-फानन में दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. गंभीर हालत के चलते दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन इलाज के दौरान दूल्हे के ममेरे भाई राकेश (19 साल) की मौत हो गई।

मृतक भदेहडू गांव का रहने वाला था. वहीं, दूसरे घायल रिश्तेदार का इलाज अभी जारी है. मौत की खबर सुनकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया. दुल्हन की डोली के साथ अर्थी भी पहुंचने से पूरे गांव में मातम पसरा है। बांदा के एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *