उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने आज जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल की 191वीं बटालियन के सुरक्षाकर्मियों को संबोधित किया

Share

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने बताया है कि भारत एक शांतिप्रिय देश है जिसने कभी किसी पर हमला नहीं किया। साथ ही उनका कहना है कि सीमा पार से आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी हमारे देश पर थोपी जा रही है। लेकिन भारतीय सुरक्षा बल पड़ोसी देशों के इन प्रयासों को विफल कर रहे हैं।

बता दें कि उपराष्ट्रपति आज जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल की 191वीं बटालियन के सुरक्षाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने आतंकवादियों को सीमा पार से न केवल राजनीतिक समर्थन और आश्रय मिल रहा है। बल्कि उन्हें ड्रोन जैसे आधुनिक हथियार भी मुहैया कराए जा रहे हैं।

इसके अलावा वे डिजिटल संचार की नई तकनीकों का भी उपयोग कर रहे हैं। लेकिन, पिछले कुछ महीनों में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने ऐसे ड्रोन की घुसपैठ को कई बार नाकाम किया है। उपराष्ट्रपति ने सुरक्षा बलों को आधुनिक तकनीक उपलब्ध कराने के सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बल कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार इससे पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आज जैसलमेर के सैन्य स्टेशन में स्थित युद्ध संग्रहालय में अधिकारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने संग्रहालय का निरीक्षण किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने परिसर में पौधरोपण किया और उनके साथ राज्यपाल कलराज मिश्र और राज्य मंत्री बी.डी. कल्ला भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *