विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच आईपीएल में हुई नोकझोंक, हरभजन ने की टिप्पणी

Share

नई दिल्ली: लखनऊ के खिलाफ मिली RCB को जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच तीखी नोकझोंक हुई। दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि हाथापाई तक की नौबत आ पड़ी।

लखनऊ और बैंगलोर के खिलाड़ियों के बीच-बचाव के बाद कोहली और गंभीर के बीच हुई झड़प को शांत कराया गया। हालांकि, यह मौका नहीं है कि पहली बार जब विराट और गंभीर आईपीएल में इस तरह से भिड़ते हुए नजर आए हैं। साल 2013 में भी दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी।

वहीं हरभजन सिंह ने इस पूरे मामले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा “इस चीज को लेकर काफी चर्चा होगी कि आखिर गलती किसकी थी।

मैच कम, फाइट ज्यादा हो रही थी – हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने आगे कहा “विराट कोहली और गौतम गंभीर एक ही शहर के हैं। इन्होंने साथ में वर्ल्ड कप भी जीता है। इसलिए मुझे लगता है कि इन्हें एक साथ मिलकर एक बेहतरीन मैसेज देना चाहिए। अगर आप मैच को देखें तो ऐसा लगता है कि क्रिकेट से ज्यादा फाइट चल रही थी। गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच पहले भी ऐसा हो चुका है।”

ये भी पढ़ें: भारत-पाक सीमा पर BSF ने नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहे दो पाकिस्तानियों को किया ढेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *