KKR vs RCB IPL 2024: क्या कोलकाता में खत्म होगा बेंगलुरु के हार का सिलसिला ? देखें पिच रिपोर्ट और संभावित 11

KKR vs RCB IPL 2024
KKR vs RCB IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार से उबरने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से भिड़ेगी। इस मैच में जीत कोलकाता को स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर वापस ले जाएगी, तो वहीं आरसीबी अपने पांच मैचों की हार का सिलसिला तोड़ने की उम्मीद से मैदान पर उतरेगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 21 अप्रैल (रविवार) को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भिड़ेंगे। यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। केकेआर छह में से चार मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं, आरसीबी ने अपने सात मैचों में से एक मुकाबला जीता है, और अंक तालिका में सबसे नीचे 10 वें स्थान पर है। आखिरी पायदान पर मौजूद आरसीबी की उम्मीदें एक बार फिर विराट कोहली पर टिकी रहेंगी। वैसे भी ईडन गार्डंस कोहली का पसंदीदा मैदान है। यहां पर उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं। ऐसे में बेंगलुरु की टीम को उम्मीद होगी कि कोहली टीम को जीत के ट्रैक पर वापस ले आएंगे।
पिच रिपोर्ट
इडन गार्डन की पिच को बल्लेबाजों के मुफीद माना जाता है। यहां मैच अकसर हाइ स्कोरिंग होते हैं। यहां खेले गए पिछले मैच में केकेआर का सामना राजस्थान रॉयल्स से था। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 224 रन बनाए थे। राजस्थान ने यह लक्ष्य हासिल कर लिया था। इस स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 89 मैच खेले गए हैं। इन 89 में से 36 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है वहीं चेज करने वाली टीम 53 मैच जीती है।
टीम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, विजयकुमार विशाक, रीस टॉपले, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, सुयश प्रभुदेसाई , स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, ग्लेन मैक्सवेल, आकाश दीप, राजन कुमार, टॉम कुरेन, मयंक डागर, अल्ज़ारी जोसेफ, कैमरून ग्रीन, मनोज भंडागे, हिमांशु शर्मा.
संभावित प्लेइंग 11: फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अल्ज़ारी जोसेफ, विजयकुमार विशक, मोहम्मद सिराज.
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा। मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अल्लाह ग़ज़नफ़र, साकिब हुसैन, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया, नितीश राणा, श्रीकर भरत, दुष्मंथा चमीरा.
संभावित प्लेइंग 11: फिल साल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर/नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी से पहले अमित शाह पहुंचेंगे छत्तीसगढ़, करेंगे बड़ी बैठक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप