Madhya Pradesh

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से विवाह की बात पर शिवरंजनी बोलीं- मेरा शादी का कोई संकल्प नहीं

पैदल कलशयात्रा करके गंगोत्री से एमपी के छत्तरपुर पहुंची शिवरंजनी तिवारी ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से शादी करने के संकल्प पर बड़ी बात कही है। शिवरंजनी बोलीं कि मैंने कभी नहीं कहा कि मेरा शादी का संकल्प है, ना मेरा पर्चा खुला और ना मेरे संकल्प के बारे में पता चला। उन्होंने आगे कहा कि मेरा जो संकल्प था वह यह था कि मैं पूज्य बालाजी के दर्शन करुं और मैं जब 11वीं में थी तब Biology सब्जेक्ट लिया था।

आगे कहा- मैं कैंसर की डॉक्टर बनना चाहती हूं, हे बालाजी मुझे इस फील्ड में सक्सेस दे देना। शिवरंजनी ने आगे कहा कि मेरी बस यही कामना थी। शादी की तो मेरी कोई कामना थी ही नहीं, लोग वे वजह शादी के विषय से मेरी यात्रा को जोड़ दिया। साथ ही शिवरंजनी ने भगवा वस्त्र पर उठ रहे सवाल पर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि जो डॉक्टर शैलेंद्र योगीराज है उन्होंने मुझ पर आरोप लगाया है कि यह भगवा वस्त्र केवल साधु-संतो की निशानी है और यह प्यार की परिभाषा है। तो ऐसा कहीं लिखा हुआ है कि जो यह हमारे भगवान श्रीराम का रंग है इसे केवल साधु-संत ही पहन सकते हैं और कन्या नहीं पहन सकती है।

भगवा रंग मेरी पसंद है, भगवान राम की पसंद है। तो भला डॉक्टर शैलेंद्र योगीराज को क्या आपत्ति हो सकती है। आपको बता दें कि गुरुवार को बद्रीनाथ से आए शंकराचार्य ज्योतिष पीठ के मीडिया प्रभारी डॉक्टर शैलेंद्र योगी राज सरकार ने उनके भगवा वस्त्र पहनने पर सवाल खड़ा किया था। उन्होंने कहा कि भगवा वस्त्र त्याग का प्रतीक है। भगवा वस्त्र पहनकर प्राणनाथ को प्राप्त करने यानी विवाह का संकल्प लेकर चलना सनातन धर्म की हानी है। वो सनातन धर्म को क्षति पहुंचा रही हैं और कहती हैं कि सनातन धर्म का झंडा लिए हैं।

Related Articles

Back to top button