RCB vs SRH: किंग कोहली ने खेला धुंआधार खेल, रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद फेल

Share

आईपीएल में गुरूवार (18 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हैदराबाद के खिलाफ खेले गए निर्णायक मुकाबले में 8 विकेट से जीत हासिल की, हैदराबाद के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेश्नल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली।

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। टीम की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों में 104 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। हैरी ब्रूक ने भी 19 गेंदों में 27 रन का योगदान दिया। हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने भी 18 रन बनाए।

वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद से मिले 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 4 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की और अंक तालिका में अपने 2 अंक बढ़ाकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा। टीम की तरफ से विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 63 गेंदों में 100 रन बनाए। वहीं टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 47 गेंदों में 71 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 19.2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 14 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: मुंबई पर यह कहावत बैठती है सटीक “अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत”