ED ने JKCA मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक व अन्य के खिलाफ चार्जशीट की दाखिल

JKCA Money Laundering: जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के साथ-साथ अन्य आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गई है। बता दें देशभर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) कई जगहों पर तेजी से अभियान चला रही है। वहीं आज दिल्ली में ईडी के दफ्तर में आज सोनिया गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं से कई मामलों में पूछताछ चल रही है। बता दें अब ईडी की कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के ऊपर आ गई है। इसी के साथ ईडी के विशेष कोर्ट ने सभी को 27 अगस्त को तलब होने को कहा है।
यह भी पढ़ें: विपक्ष की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने भाजपा पर फोन टैपिंग का लगाया गंभीर आरोप
ED की विशेष अदालत ने फारूक समेत अन्य आरोपियों को 27 अगस्त को हाजिर होने को कहा है। ईडी ने इसी मामले में फारूक अब्दुल्ला से 31 मई को तीन घंटे पूछताछ भी किया था। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) में वर्ष 2004 से लेकर 2009 के बीच की अवधि में पैसों के गड़बड़झाले की सीबीआई और ईडी जांच कर रहे हैं।
JKCA में 51 करोड़ का घोटाला
ED का दावा है कि जेकेसीए के तत्कालीन पदाधिकारी एहसान अहमद मिर्जा ने अन्य आरोपी सलीम खान (पूर्व महा सचिव), मीर मंजूर गजनफर, गुलजार अहमद (पूर्व अकाउंटेंट जेकेसीए), बशीर अहमद मिसगर (जेके बैंक एक्जीक्यूटिव) और डॉ. फारूक अब्दुल्ला के साथ मिलकर जेकेसीए के खाते से 51.90 करोड़ रुपये निकलवाए थे।
बता दें फारूक अब्दुल्ला वर्ष 2001 से लेकर 2012 तक जेकेसीए के अध्यक्ष रहे थे। अब तक की जांच में ईडी की ओर से फारूक अब्दुल्ला की 11.86 करोड़ की अचल संपत्ति समेत कुल 21 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया जा चुका है। ED ने जांच में खुलासा किया है कि एहसान अहमद मिर्जा ने जेकेसीए के अन्य पदाधिकारियों की मिलीभगत से 51.90 करोड़ रुपये का अपने व्यक्तिगत हितों और कारोबारी देनदारी चुकाने के लिए इस्तेमाल किया।
यह भी पढ़ें: देशभर में भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से रेलवे ने 196 ट्रेनें की रद्द, चेक करें स्टेटस