देशभर में भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से रेलवे ने 196 ट्रेनें की रद्द, चेक करें स्टेटस

Indian Railway: देश में हर वर्ष मानसून का सीजन आते ही रेलवे और रेल यात्रियों के लिए काफी भारी साबित हो जाता है। इसके पीछे की बड़ी वजह जगह-जगह पर भारी बारिश और बाढ़ होते है। जिसकी वजह से ट्रेन के पहियों में ब्रेक लग जाते है। ऐसे में इस साल कुछ राज्यों में शुरुआती मानसून के कारण ही कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात उतपन्न हो गए है। देश के अलग-अलग भागों में हो रही भारी बारिश से रेल यातायात काफी बाधित हुआ है। बता दें रेलवे को पटरियों पर पानी भर जाने या अन्य किसी तरीके से परिचालन में बाधा उत्पन्न होने के कारण पिछले कई दिनों से हर रोज सैकड़ों ट्रेनों को कैंसिल भी करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: विपक्ष की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने भाजपा पर फोन टैपिंग का लगाया गंभीर आरोप
आज करीब 196 ट्रेनें हुई रद्द
एक रिपोर्ट के अनुसार देश में आज यानी 26 जुलाई को कुल 196 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। हालांकि इनमें से 148 को पूर्ण रूप से रद्द किया गया है, जबकि 48 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है। इसी के साथ उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में भारी बारिश, आंधी और मेंटेनेंस कारणों से ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ रहा है। हालांकि जानकारी के अनुसार रेलवे ने 8 ट्रेनों को री-शेड्यूल और 34 ट्रेनों को डायवर्ट भी किया है। इसलिए अगर आज आपको भी रेल यात्रा करनी है तो रेलवे स्टेशन से निकलने से पहले अपनी ट्रेन के बारे में पता जरूर कर लें। कहीं ऐसा न हो कि आपकी ट्रेन आज कैंसिल हो।
हालांकि देश में सबसे ज्यादा खराब मौसम की मार इन राज्यों को झेलनी पड़ रही है। यही कारण है कि रद्द होने वाली गाड़ियों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल है। सबसे ज्यादा कैंसिल की गई ट्रेनों में उत्तर प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और बिहार जाने वाली ज्यादा ट्रेनें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल