नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से देश का नाम रोशन किया है। नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत कर एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। उन्होंने चौथे थ्रो में 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर दूसरी पोजिशन हासिल की है। हालांकि वो गोल्ड मेडल जितने में सफल नहीं रहे हैं। जबकि ग्रेनेडा के एंडर्सन पीटर्स ने गोल्ड मेडल अपने नाम करने में सफल रहे हैं। वहीं पीटर्स ने अपने आखिरी थ्रो में 90.54 मीटर दूर भाला फेंका। इस प्रतियोगिता में चेक रिपब्लिक के जे वाल्देच को तीसरा स्थान हासिल हुआ।
यह भी पढ़ें: Maruti की इन गाड़ियों के मॉडल की विदेश में बढ़ी डिमांड, कंपनी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
नीरज चोपड़ा की ये जीत क्यों है खास
नीरज की ये जीत इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि खेल जगत में किसी खिलाड़ी ने ये कारनामा 19 साल बाद कर दिखाया है। अगर इससे पहले की बात करें तो अंजू बॉबी जॉर्ज ने महिला लॉन्ग जंप में 2003 में कांस्य पदक जीता था। हालांकि नीरज एक और रिकॉर्ड बनाने से चूक गए। फिर भी सिल्वर मेडल उन्होंने देश की झोली में डाल दिया है। 14 साल पहले नॉर्वे के आंद्रियास थोरनिल्डसन ने ओलिंपिक और वर्ल्ड ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था। नीरज से इस कारनामे को दोहराने की उम्मीद की जा रही थी।
इस चैंपियनशिप की तैयारी के लिए नीरज हाल ही में तीन प्रतियोगिताओं में शामिल भी हुए थे। इनमें से दो में वह अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहे। पिछले एक साल में पावो नूरमी गेम्स में नीरज ने 89.30 मीटर की थ्रो से सीजन की शुरुआत की और इसमें अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को बेहतर किया।
इस साल जून में फिनलैंड में एक चैंपियनशिप में उन्होंने 86.89 मीटर दूर जैवलिन फेंका। यह प्रदर्शन खास इसलिए माना गया कि रनअप पर बारिश की वजह से फिसलन हो गई थी, इन मुश्किल हालातों में भी उन्होंने उम्दा प्रदर्शन करके दिखाया गया है। स्टॉकहोम डायमंड लीग में भी वह उपविजेता रहे थे, लेकिन 89.94 मीटर के साथ वहां उन्होंने अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस दिया था।
यह भी पढ़ें: Underwater सिटी में भी बसने को तैयार इंसान, जानें कैसी होगी सुविधाएं