Advertisement

Maruti की इन गाड़ियों के मॉडल की विदेश में बढ़ी डिमांड, कंपनी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 

Share
Advertisement

Maruti  की गाड़ियों की इन दिनों विदेश में खूब बिक्री हो रही है। एक्सपोर्ट के मामले में इस गाड़ी की डिमांड सबसे अधिक है। इस गाड़ी का नाम Maruti S-Presso है जो इन दिनों विदेश में खूब धमाल मचा रही है। कंपनी इस 6960 Maruti S-Presso मॉडल को कई देशों में एक्सपोर्ट कर रही है क्योंकि इसकी डिमांड विदेशों में लगातार बढ़ती जा रही है। इसके अलावा मारूति की स्विफ्ट (Maruti Swift) भी काफी डिमांड में है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में ट्रेनी एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होकर खेत में गिरा, महिला पालयट घायल

इन देशों में बढ़ रही Maruti की मांग

Maruti S-Presso के बाद मारूति की स्विफ्ट और ब्रेजा एक्सपोर्ट के मामले में तीसरे नंबर पर रही। कंपनी ने अपनी ब्रेजा की 3609 मॉडल यूनिट को विदेश भेजा है इसी के साथ 2707 यूनिट के साथ चौथे पर डिजायर और पांचवे नंबर पर 2210 गाड़ियों के एक्सपोर्ट के साथ बलेनो रही। मारुति सुजुकी इंडिया में अपने पैसेंजर व्हीकल को लैटिन अमेरिका, आसियान, अफ्रीका, मध्य पूर्व और पड़ोसी देशों को एक्सपोर्ट करती है। कंपनी के टॉप पांच एक्सपोर्ट मॉडल में बलेनो, डिजायर, स्विफ्ट, एस-प्रेसो और ब्रेजा जैसी गाड़िया आती हैं।

Maruti ने अपनी नई गाड़ी को किया पेश

हाल ही में मारूति ने अपनी नई गाड़ी के मॉडल को लोगों के सामने पेश किया है। कंपनी ने इस 6960 Maruti S-Presso को बेहद ही खास अंदाज में पेश किया है। इस बार कंपनी ने इसमें कई बेहतर पावर और माइलेज के साथ इस मॉडल को उतारा है। कंपनी ने इस मॉडल को कई नए फीचर्स भी दिए हैं। आपको बता दें कि मारूति ने इस S-Presso  ने इसमें कई तरह के मॉडल Standard, LXi, Vxi और Vxi+ जैसे ट्रिम लेवल में उतारा है।

Maruti ने दिए खास और सेफ्टी फीचर्स

Maruti ने अपनी इस नई S-Presso में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी-लॉक ब्रेक, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और फोर्स लिमिटर फ्रंट सीटबेल्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई-स्पीड वार्निंग सिस्टम जैसे कई सेफ्टी फीचर्स अपनी इस न्यू S Presso में दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज के चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में लगी आग, बच्चों को गोद में लेकर भागे परिजन

रिपोर्ट: अंजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *