राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर कसा तंज, बोले- कहाँ गए वो अच्छे दिन ?

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का सरकार पर ट्वीट हमला जारी है। आज उन्होंने अपने ट्वीट में एक सर्वे रिपोर्ट को शेयर किया जिसमें ये दावा किया गया कि देश में गरीबी तेजी से बढ़ रही है।
राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पहले मध्यवर्ग में थे, अब ग़रीब हैं जो पहले ग़रीब थे, अब कुचले जा रहे हैं, कहां गए जो कहते थे अच्छे दिन आ रहे हैं?
दरअसल , जर्मनी के बोन में स्थित आईजेडए इंस्टीट्यूट ऑफ लेबर इकोनॉमिक्स के फेलो रिसर्च संतोष मेहरोत्रा, और उनके साथी जजती केशरी परिदा की रिपोर्ट में ये बातें सामने आईं हैं कि पिछले आठ वर्षों में गरीबी से नीचे रहने वाले लोगों की संख्या में 7 करोड़ 60 लाख की वृद्धि हुई है। देश में गरीबों की संख्या में इतनी तेज वृद्धि पहली बार देखी जा रही है।
पिछले कई दिनों से राहुल गाँधी के ट्वीट का मुद्दा महँगाई के इर्द –गिर्द ही घूमते रहता है। कल ही उन्होंने रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि PM मोदी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फेल है। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए यह दावा भी किया था कि LPG के दाम बढ़ने से लाखों ऐसे परिवार हैं जिन्हें चूल्हा फूंकने को मजबूर होने पड़ रहा है।