अजीत डोभाल ने ट्विटर पर शेयर किया भारतीय सैनिकों का वीडियो, लिखा – “ऐसे होते हैं सियाचिन के हालात”

अजीत डोभाल ने शेयर किया भारतीय सैनिकों का वीडियो

अजीत डोभाल ने शेयर किया भारतीय सैनिकों का वीडियो

Share

जनवरी की ठण्ड में हम घर से बाहर नहीं निकलते और हमारे देश के जवान ऐसी बर्फीली ठण्ड में सरहदों पर देश की रक्षा करते हैं उन्हे पता भी नही होता कि वे कब देश के लिए मर मिटेंगे। ऐसे ही एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर सभी की आंखें नम हो सकती हैं।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सियाचिन बार्डर पर भारतीय सैनिकों का शव बर्फ में दबा हुआ है। बता दें कि इस वीडियो को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा “ऐसे होते हैं सियाचिन के हालात किंतु कुछ नेता और बॉलीवुड अभिनेता इनके शौर्य और कर्तव्यनिष्ठा पर सवाल उठाते हैं,  नमन है भारतीय सेना के जांबाज सैनिकों को। जय हिन्द”

वीडियो को देखने के बाद लोग इस वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि एक यूजर्स ने कमेंट पर लिखा हैं कि  “कुछ नेता या पार्टियां ऐसी भी है जो इनको जहाज मोहैय्या नहीं करवाते हैं अपनी राजनीति के चक्कर में जंगल सफारी,  फोटो शूट में बिजी रहते हैं और आज तक पुलवामा में इतना RDX  आया कहां से या किसकी मदद से ये पता भी नहीं लगा पाते क्यों डोभाल सर आप भी मानते है या आपके साथ भी मजबूरी है।”

एक अन्य यूजर्स ने जबाव देते हुए लिखा है कि “बात तो ठीक है। मगर सीआरपीएफ ने एयरकाफ्ट मांगे थे। आपने नहीं दिया, जवानों पर भीषण हमला हुआ 40 जवान शहीद हो गए और मोदी जी, शहीद जवानों के नाम पर वोट लगे! आपके पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी आरोप लगाते है, सरकार चुप है क्यों? मलिक जी को जेल में डालो या गलती स्वीकार करो।”

ये भी पढ़े: राजनाथ सिंह का 72वां जन्मदिन आज, पढ़ें यूपी सीएम से लेकर रक्षा मंत्री बनने तक की पूरी कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *