PM Modi: PM मोदी ने स्टार्टअप महाकुंभ का किया उद्घाटन, बोले- 2047 के विकसित भारत के रोडमैप पर काम कर रहा देश

PM Modi: PM मोदी ने स्टार्टअप महाकुंभ का किया उद्घाटन, बोले- 2047 के विकसित भारत के रोडमैप पर काम कर रहा देश

Share

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में स्टार्टअप महाकुंभ का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम को भी संबोधित किया. कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश 2047 के विकसित भारत के रोडमैप पर काम कर रहा है, ऐसे समय में स्टार्ट अप महाकुंभ का कई महत्व है.

पीएम ने कार्यक्रम को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में स्टार्टअप महाकुंभ का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि बीते दशकों में भारत ने IT और सॉफ्टवेयर सेक्टर में अपनी छाप छोड़ी है. अब हम भारत में इनोवेशन और स्टार्टअप कल्चर का ट्रेंड लगातार बढ़ता हुआ देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप लॉन्च तो बहुत लोग करते हैं, राजनीति में तो ये बहुत ज्यादा होता है और बार बार लॉन्च करना पड़ता है. आप में और उनमें फर्क ये है कि आप लोग प्रयोगशील होते हैं, एक अगर लॉन्च नहीं हुआ तो तुरंत दूसरे पर चले जाते हैं.

ग्लोबल स्टार्ट-अप स्पेस के लिए नई उम्मीद

पीएम मोदी ने कार्यक्रम में संबोधन के दौरान कहा कि भारत आज अगर ग्लोबल स्टार्ट-अप स्पेस के लिए नई उम्मीद, नई ताकत बनकर उभरा है, तो इसके पीछे एक सोचा समझा विजन रहा है. भारत ने सही समय पर सही निर्णय लिए हैं. सही समय पर स्टार्ट-अप को लेकर काम शुरू किया.

PM Modi: हमारे स्टार्टअप अंतरिक्ष शटल कर रहे हैं लॉन्च

पीएम मोदी ने आगे कहा कि अंतरिक्ष के 50 से अधिक सेक्टर्स में भारत के स्टार्टअप्स बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. हमारे स्टार्टअप अंतरिक्ष शटल लॉन्च करने लगे हैं. भारत की युवा शक्ति का सामर्थ्य आज पूरी दुनिया देख रही है. इस सामर्थ्य पर भरोसा करते हुए देश ने स्टार्टअप इकोसिस्टम निर्माण की तरफ अनेक कदम उठाए हैं.

हम AI तकनीक से जुड़े एक नए युग में हैं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब हम AI तकनीक से जुड़े एक नए युग में हैं. मैं AI की काफी मदद लेता हूं, जब चुनावी अभियान में भाषा की बाधा आती है तो मैं AI का सहारा लेकर हर भाषा में लोगों तक अपनी बात पहुंचाता हूं.’

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: चुनाव आयोग ने की Google के साथ साझेदारी, AI-जनरेटेड कंटेंट पर लगेगी लगाम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें