NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में CBI ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, भरतपुर मेडिकल कॉलेज के दो छात्र भी शामिल

CBI

CBI

Share

NEET Paper Leak: पटना नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने भरतपुर मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मेडिकल छात्रों की पहचान कुमार मंगलम बिश्नोई और दीपेंद्र कुमार के रूप में हुई है। आरोपी कुमार मंगलम राजस्थान के भरतपुर से MBBS सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है और दूसरा आरोपी दीपेंद्र शर्मा भी भरतपुर सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है।

सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टेक्निकल सर्विलेंस टीम ने परीक्षा के दिन उनके हजारीबाग में मौजूद होने की पुष्टि की है। गिरफ्तार किया गया दूसरा शख्स शशि कुमार पासवान एक ‘ऑलराउंडर’ है जो कि सरगना को हर तरह की मदद मुहैया करा रहा था। 

बता दें कि चार जून को नीट यूजी परीक्षा का परिणाम सामने आने के बाद से ही अभ्यर्थ‍ियों में खलबली मची हुई है. रिजल्ट देखने के बाद 67 टॉपर्स और एक ही सेंटर से 8 टॉपर का नाम लिस्ट में देखने के बाद छात्रों को परीक्षा में धांधली का संदेह था। इसके बाद छात्रों ने सड़कों से लेकर सोशल मीडिया पर एनटीए के खिलाफ जांच की मांग उठाई। सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गईं और इस बीच कोर्ट के सामने एनटीए ने फैसला लिया कि वह ग्रेस मार्क्स वाले कैंडिडेट्स का दोबारा एग्जाम करवाएंगे, 23 जून को परीक्षा हुई और टॉपर 67 से घटकर 61 हो गए।

पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है, फिलहाल सीबीआई की कस्टडी में 20 से ज्यादा आरोपी हैं. इन आरोपियों से पूछताछ करने में सीबीआई जुटी हुई है, जिससे कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। पूछताछ में माफिया संजीव मुखिया का सुराग तलाशने की कोशिश भी है। पूछताछ में गैंग से जुड़े और लोगों के बारे में जानकारी भी मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली NCR की तर्ज पर UP SCR का गठन, CM होंगे चेयरमैन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *