मथुराः हिन्दू महासभा नहीं कर पाई श्रीकृष्ण जन्मभूमि में रुद्राभिषेक, पुलिस ने बढ़ाई कड़ी सुरक्षा

अयोध्या ढांचे की बरसी पर अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने एलान किया है कि वह मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास बनी शाही जामा मस्जिद में रुद्राभिषेक करने के बाद लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित करेंगे… मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ भी करेंगे… इस एलान के बाद से प्रशासन अलर्ट पर आ गया और हिन्दू महासभा अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सकी… डेढ़ हजार पुलिस वालों को वहां ड्यूटी पर लगाया गया और कांवड़ पर प्रतिबंध के साथ पांच से अधिक लोगों के एक जगह पर एकत्र होने पर रोक लगा दी गई…
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह परिसर में लड्डू गोपाल को जलाभिषेक करने और हनुमान चालीसा पाठ करने की अनुमति प्रशासन से मांगी… हिन्दू महासभा का दावा है कि ईदगाह परिसर में प्राचीन श्रीकृष्ण मंदिर का गर्भगृह है… इसके बाद आगरा-मथुरा प्रशासन अलर्ट पर है और किसी भी राजनीतिक, सामाजिक या धार्मिक संगठन के पांच से अधिक लोगों के समूह के एकत्र होकर सभा, धरना और प्रदर्शन पर रोक लगा दी… यह रोक अगले साल 28 जनवरी तक प्रभावी रहेगी… श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही मस्जिद ईदगाह के पास यातायात प्रतिबंध कर दिया गया… सिर्फ स्कूल बस और एंबुलेंस को छूट दी गई… इलाके की ड्रोन से निगरानी की गई…
पुलिस ने ईदगाह मस्जिद में कांवड़ लेकर घुसने की कोशिश करने वाले महासभा के आगरा जिला प्रभारी सौरभ शर्मा को भूतेश्वर चौराहा से हिरासत में ले लिया…अखिल भारत हिन्दू महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश भदौरिया ने कहा कि वह अयोध्या में सरयू, काशी और संगम के पवित्र नदियों का जल लेकर आए हैं… हिन्दू महासभा के कई समर्थकों ने श्री कृष्ण जन्मभूमि में रुद्राभिषेक और प्रतिमा की स्थापना से रोके जाने पर आत्मदाह की धमकी दी… उन्होंने कहा कि प्रशासन उऩ्हें जहां भी रोकेगा वह वहीं पर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे।
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने इसकी पूरी तैयारी की मगर प्रशासन ने उसके कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया… पुलिस ने पहले ही साफ कर दिया था कि बगैर अनुमति किसी भी नई परंपरा या पूझा पाठ की अनुमति नहीं दी जाएगी…
हिन्दू महासभा के कई पदाधिकारियों की धरपकड़ हुई… पांच पदाधिकारियों को घर में ही नजरबंद कर दिया गया… चार को हिरासत में लेकर थाने में बैठाया गया।
महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री चौधरी के भी मथुरा पहुंचने का दावा किया गया..मगर उन पर पूरी सूचना गोपनीय रखी गई…