Advertisement

विपक्ष की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने भाजपा पर फोन टैपिंग का लगाया गंभीर आरोप

Share
Advertisement

देश के अंदर हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज कर द्रौपदी मुर्मू ने कल भारत की 15वीं राष्ट्रपति पद कि शपथ ली। इसी के साथ अब कुछ दिनों में ही भारत के मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का भी कार्यकाल 10 अगस्त 2022 को समाप्त हो रहा है। वहीं भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा 6 अगस्त 2022 को उपराष्ट्रपति चुनाव दिनांक चुना गया है। इसी के साथ सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी हो गया है। वहीं विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

अल्वा ने भाजपा पर फोन टैपिंग का लगाया आरोप

मार्गरेट अल्वा ने भाजपा पर फोन टैपिंग कराने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उन्होंने BSNL (बीएसएनएल) और MTNL (एमटीएनएल) को की है। इसी के साथ अल्वा ने ट्विटर पर दावा भी किया कि आगामी चुनावों में समर्थन मांगने के लिए उन्होंने भाजपा के नेताओं को कॉल किया था। लेकिन कुछ घंटे बाद ही फोन कॉल डायवर्ट होने लगे। इसी के साथ उन्होंने कहा, भाजपा के लोगों को फोन करने के बाद मेरे मोबाइल पर सभी कॉल डायवर्ट की जा रही हैं और मैं कॉल करने या रिसीव करने में असमर्थ हूं। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा की भाजपा के नेता अपने साथ कई फोन रखते है।

BSNL ने दर्ज कराई FIR, बीजेपी ने किया पलटवार

इस मामले में BSNL (बीएसएनएल) की ओर से जवाब आया है। BSNL  के अधिकारियों का कहना है कि मार्गरेट अल्वा की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर उचित कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में एक प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है। हालांकि मार्गरेट अल्वा के द्वारा लगाए गए इस गंभीर आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया है। भाजपा नेता अजय मिश्र ‘टेनी’ ने कहा, निराश लोग इस तरह की ही बातें करते हैं। उनका फोन टैप करने से किसी को क्या फायदा होगा? उनकी जीत की कोई संभावना नहीं है। लोग निराशा में ऐसे बयान देते हैं।

यह भी पढ़ें: National Herald Case:विजय चौक से Rahul Gandi को पुलिस ने लिया हिरासत में, राहुल का केन्द्र पर हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *