नेहा कक्कड़ ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब बोलती कर दी बंद, फाल्गुनी पाठक पर भी साधा निशाना

Share

नए जमाने की मशहूर संगीतकार नेहा कक्कड़ एक बार फिर से सुर्खियों में है,जानकारी के लिए बता दें कि कल नेहा कक्कड़  (Neha Kakkar) ने अपने नए रीमेक गाने को मार्केट में उतारा था। जिसको सुनते ही जानी मानी संगीतकार फाल्गुनी पाठक ने बडा ही खराब सा Reaction दिया था।

दरअसल ये गाना फाल्गुनी पाठक के गाने ओ सजना पर आधारित था, जिसका रीमेक Falguni Pathak  को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा था कि ‘नेहा कक्कड़ तुम कितना नीचे जा सकती हो? हमारे लिए हमारे पुराने क्लासिक्स को बर्बाद करना बंद करो’।

इसी ट्रोलिंग को एक दिन तक झेलने के बाद नेहा कक्कड़ ने बड़े ही तीखे लहजे में जवाब दिया , जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए। नेहा कक्कड़ ने लिखा, “मैं आज कैसा महसूस कर रही हूं? बहुत कम लोग हैं इस दुनिया में जो मुझे मिले हैं वो भी इतनी कम उम्र में।

इस तरह का प्यार, फेम, सुपर हिट गाने, वर्ल्ड टूर, छोटे-छोटे फैंस से लेकर 80-90 साल की उम्र तक के फैंस। आपको पता है कि ये सब मुझे क्यों मिला, मेरे टैलेंट, मेहनत, लगन और मेरी सकारात्मकता के कारण। तो आज मैं केवल भगवान का धन्यवाद करना चाहती हूं और उन लोगों का भी जिन्होंने मुझे जिंदगी में बहुत कुछ दिया।” 

इंस्टाग्राम  पर दिया बड़ा ही अच्छा जवाब

Neha kakkar  ने लिखा  कि ‘जो लोग उन्हें खुश और कामयब देखकर खुश नहीं हैं, उन्हें उनके लिए मुझे बुरा लगता है। उन्होंने लिखा है, ‘बेचारे प्लीज कॉमेंट करते रहिए। मैं उन्हे डिलीट भी नहीं करूंगी क्योंकि बाकी सभी जानते हैं कि नेहा कक्कड़ क्या है। अगर इस तरह बुरा बोलकर आप सोच रहे हैं कि मेरा दिन खराब कर देंगे तो बता दूं कि मैं खुशकिस्मत महसूस कर रही हूं, क्योंकि मैं गॉड  हूं और गॉड चाइल्ड हमेशा खुश रहता है क्योंकि भगवान उसे खुश रखते हैं’।