MP NEWS : विकास कार्यों के संबंध में सीएम मोहन यादव ने की समीक्षा बैठक, कहा – ‘भविष्य में इंदौर, उज्जैन, धार के…’

MP NEWS : विकास कार्यों के संबंध में सीएम मोहन यादव ने समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मैंने विकास कार्यों से संबंधित बैठक इंदौर में की है। भविष्य में इंदौर, उज्जैन, धार के कुछ हिस्से का मेट्रो सिटी के रूप में विकास किया जाएगा। बता दें कि बैठक में कई प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा हुई। इसमें कनेक्टिविटी, फ्लाई ओवर, मेट्रो प्रोजेक्ट, एलिवेटेड कॉरिडोर, आदि शामिल है।
मोहन यादव ने कहा कि कई सकारात्मक सुझाव मिले हैं। इंदौर के रेल मार्ग, हवाई मार्ग, नगरीय और ग्रामीण विकास के प्रोजेक्ट पर बात हुई। इंदौर के मास्टर प्लान क्रियान्वयन से लेकर आसपास के उपनगरों को जोड़कर पूरे क्लस्टर के सुनियोजित प्लान को लेकर बात हुई। सीएम ने माना कि इंदौर में मेट्रोपॉलिटन सिटी के सारे पहलू और खूबियां मौजूद हैं।
‘हमने मेट्रो सिटी की…’
मोहन यादव ने कहा कि आज मैंने विकास कार्यों से संबंधित बैठक इंदौर में की है। भविष्य में इंदौर, उज्जैन, धार के कुछ हिस्से का मेट्रो सिटी के रूप में विकास किया जाएगा। मुझे इस बात का संतोष है कि हमने मेट्रो सिटी की कल्पना में प्रदेश के चारों महानगरों की आउटलाइन बनाई है उसमें इंदौर की रिपोर्ट सबसे अच्छी आई है। भविष्य में विकास के लिए जो योजनाएं लाई जा रही हैं उसमें रेल मार्ग, सड़क मार्ग, हवाई मार्ग, औद्योगिक, आवासीय क्षेत्रों के निर्माण। जैसे विषयों को रखा गया है जिस पर आज बातचीत हुई है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप