मैं बेटियों का गुनाहगार नहीं, बेटियों के गुनाहगार बजरंग और विनेश, भगवान ने आपको सजा दी : बृजभूषण शरण सिंह

Braj Bhushan on Vinesh and Bajrang : विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस ज्वॉइन करते ही इस बात के भरपूर कयास लगाए जा रहे थे कि इस पर राजनीतिक बयानबाजी होगी. अब वह कयास सच साबित हुए हो रहे हैं. पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह कांग्रेस, विनेश और बजरंग पर निशाना साधा है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी स्पष्ट रूप से कोई आरोप न लगाते हुए तंज किया था कि इससे उनकी मंशा को और स्पष्टता मिली है.
कांग्रेस कर रही थी आंदोलन को लीड
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 18 जनवरी 2023 को जब मेरे खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना शुरू हुआ तो मैंने पहले ही दिन कहा था कि यह कोई पहलवानों का धरना नहीं है. इसको कांग्रेस लीड कर रही है. इसके पीछे भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी हैं. यह बात सच साबित हुई है. इस पूरे आंदोलन में जो हमारे खिलाफ षड्यंत्र के तहत किया गया उसमें कांग्रेस शामिल थी और इसका नेतृत्व भूपेंद्र हुड्डा कर रहे थे।
बिना ट्रायल के एशियन गेम्स में गए
वहीं उन्होंने विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मैं बेटियों का गुनाहगार नहीं हूं. बेटियों के गुनाहगार विनेश और बजरंग हैं. इन्होंने लगभग पौने दो साल तक कुश्ती की गतिविधि को पूरी तरह ठप कर दिया. वहीं उन्होंने प्रश्न किया कि क्या यह बात सच नहीं कि बजरंग बिना ट्रायल के एशियन गेम्स में गए थे. एक खिलाड़ी एक दिन में दो वजन कैटागिरी में ट्रायल कैसे दे सकता है. क्या वजन के बाद पांच घंटे तक कुश्ती रुकवाई जा सकती है. क्या यह खिलाड़ियों का हक मारना नहीं है. वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि क्या रेलवे के रेफरियों का इस्तेमाल नहीं हुआ. उन्होंने विनेश पर हमला करते हुए कहा कि आप कुश्ती जीतकर नहीं गई थीं. आप जूनियर खिलाड़ियों का हक मार कर गईं थीं. भगवान ने आपको वही सजा दी है.
क्या बोले WFI अध्यक्ष…?
वहीं इस मामले में WFI के अध्यक्ष संजय ने भी कहा कि यह तो होना ही था. पूरा देश जानता है कि यह आंदोलन कांग्रेस के इशारे पर हो रहा था. इन लोगों ने लगभग पौने दो साल तक कुश्ती गतिविधि को ठप किया. अब इन लोगों का हमारे संघ पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वहीं उन्होंने कहा कि इस विरोध की नींव तब से पड़ी जब से पीएम मोदी ने बृजभूषण शरण सिंह की तारीफ की और कहा कि कुश्ती सुरक्षित हाथों में है. ओलंपिक में कुश्ती में 4-5 मेडल आने वाले थे लेकिन कुश्ती गतिविधि ठप होने का असर पड़ा और मेडलों की संख्या घटी. उन्होंने कहा कि हमारे पहलवान अभ्यास तक नहीं कर पाए.
जो गलत करता है BJP उनके साथ खड़ी होती है : पवन खेड़ा
पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, यह आज की बात नहीं है। आजादी के आंदोलन में भी कांग्रेस अंग्रेजों के खिलाफ खड़ी थी और वे(भाजपा) अंग्रेजों के साथ खड़े थे। जो गलत करता है भाजपा उसके साथ होती है और वो भाजपा के साथ होता है। जिसके साथ गलत होता है कांग्रेस उसके साथ होती है और आवाज उठाती है. 6 खिलाड़ियों ने (बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ) FIR दर्ज करवाई थी. हमें गर्व है कि हम(कांग्रेस) अपनी बेटियों के साथ खड़ें थे, खड़े हैं और खड़े रहेंगे.
यह भी पढ़ें : Haryana : जुलाना से चुनाव लड़ सकती हैं विनेश फोगाट, बजरंग को लेकर आ रहा यह अपडेट…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप