बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

GST का नया झटका या राहत? अब सिर्फ 2 दरें – जानिए किन चीजों पर टैक्स पूरी तरह खत्म

अहम बातें एक नजर में : 👇

India GST New Rates 2025 : भारत में वस्तु एवं सेवा कर (GST) की नई व्यवस्था लागू हो चुकी है और अब टैक्स सिस्टम पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. पहले जहां चार दरें – 5%, 12%, 18% और 28% लागू थीं, वहीं अब सिर्फ दो दरें – 5% और 18% लागू होंगी. इसके अलावा सिन गुड्स और लग्ज़री प्रोडक्ट्स पर 40% GST लगेगा. इस फैसले से आम जनता को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि कई रोज़मर्रा की चीजें अब सस्ती हो जाएंगी.


किन चीज़ों पर नहीं देना होगा GST?

सबसे बड़ी राहत यह है कि कई जरूरी चीजें और सेवाएं अब GST से बाहर कर दी गई हैं. एजुकेशन सेक्टर को GST से पूरी तरह छूट दी गई है. यानी स्कूल, कॉलेज की फीस, ट्यूशन, एग्जाम फीस और स्कॉलरशिप कोचिंग पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. स्टेशनरी आइटम जैसे नक्शे, चार्ट, ग्लोब, पेंसिल, शार्पनर, क्रेयॉन, नोटबुक, इरेज़र, किताबें, अख़बार, पत्रिकाएं और बच्चों के रंग-बिरंगे बुक्स पर भी अब GST नहीं देना होगा.

GST से बाहर हुई रोजमर्रा की जरूरी चीजें

खाने-पीने की चीजों में भी राहत है. फल, सब्ज़ियां, दालें, गेहूं, चावल, दूध, दही, लस्सी, शहद, गुड़, पापड़, मांस-मछली (अनपैकेज्ड), अदरक, लहसुन, हल्दी, चाय की पत्तियां जैसी बुनियादी चीजों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इसके अलावा खादी कपड़ा, ऊन, जूट, कच्चा रेशम, लकड़ी, हाथ से बने कपड़े, इंसुलिन, कैंसर की दवाएं, वैक्सीन, सुनने की मशीन, मिट्टी के बर्तन, मूर्तियां, बिंदी, कुमकुम, गांधी टोपी और यहां तक कि सौर पैनल पर भी GST नहीं लगेगा.


नई दरों से क्या फायदा होगा?

पहले 12% और 28% वाली कैटेगरी में आने वाले सामान अब 5% और 18% में शिफ्ट हो गए हैं. इसका मतलब है कि मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, घरेलू सामान और कई रोज़ाना इस्तेमाल की चीजें पहले से सस्ती हो जाएंगी.


आसान जुबान में समझिए

सरकार का मकसद टैक्स सिस्टम को आसान और लोगों के लिए आरामदायक बनाना है. अब न सिर्फ कारोबारियों को फायदा होगा बल्कि आम जनता की जेब पर भी बोझ कम पड़ेगा. जहां पहले GST को लेकर कंफ्यूज़न था, वहीं अब नई व्यवस्था से साफ़-साफ़ पता होगा कि किस चीज़ पर कितना टैक्स लगेगा. यानी कुल मिलाकर यह बदलाव एक राहत भरा तोहफ़ा है, जो लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी को आसान बनाने वाला है.


यह भी पढ़ें : SC/ST एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, अग्रिम जमानत सिर्फ प्रथम दृष्टया आधारहीन मामलों में ही संभव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button