
IND vs AUS 5th Sydney : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज हो रही है। सिडनी में पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज का दिन समाप्त हो गया है। मुकाबले के पहले दिन की बात करें तो आज का दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। भारतीय टीम 184 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करने उतरी तो बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को चलता किया। उन्होंने 3 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के स्कोर की बात करें तो 3 ओवर खेले हैं और 1 विकेट गवाया है। सैम कोनस्टास सात रन बनाकर क्रीज पर हैं। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग की लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं मिली। 11 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। इसके साथ ही पहले ही सेशन में टॉप ऑर्डर हो गया।
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो ओपनर सस्ते में आउट हो गए। शुभमन गिल ने 20 रन बनाए। विराट कोहली 17 रन पर आउट हो गए। ऋषभ पंत की बात करें तो 40 रन बनाए हैं। नीतीश रेड्डी ने खाता तक नहीं खोला है। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की बात करें तो स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट झटके हैं। मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग 11
सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड..
यह भी पढ़ें : PM मोदी दिल्ली वासियों को आज देंगे बड़ी सौगात, कई परियोजनाओं की रखेंगे नींव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप