The Kerala Story box office collection Day 10 : बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी ‘द केरला स्टोरी’

Share

विवादों से घिरी ‘द केरला स्टोरी’ हर बीते दिन के साथ दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती जा रही है।फिल्म को लेकर कई पॉलिटिकल पार्टी ने आपत्ति जताई थी और यहां तक कि इसके बैन की मांग भी की गई थी. हालांकि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे पहले दिन से ही ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. इसी के साथ फिल्म टिकट खिड़की पर जमकर कलेक्शन भी कर रही है. पहले वीकेंड में धमाल मचाने के बाद अब दूसरे वीकेंड पर भी ‘द केरला स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की है. 10वें दिन ‘द केरला स्टोरी’ की कमाई में उछाल आया और इसने 23.75 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया. इसी के साथ ‘द केरला स्टोरी’ की कुल कमाई अब 136.74 करोड़ रुपये हो गई है.

कई राज्यों ने किया टैक्स फ्री तो कहीं लगा बैन

इस फिल्म को लेकर जहां कई राज्य विरोध में हैं, वहीं कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री भी किया गया है। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के साथ ही हरियाणा में भी टैक्स फ्री किया गया है, जबकि पश्चिम बंगाल सरकार ने ‘अशांति भंग’ करने का हवाला देकर फिल्म पर बैन लगाया गया।

Continue Reading

ये भी पढ़े : ट्रैफिक में फंसे Amitabh Bachchan ने अनजान व्यक्ति से मांगी मदद, तस्वीर शेयर कर किया शुक्रिया अदा