आप पार्टी MLA अमानतुल्लाह खान को ED ने किया गिरफ्तार

ED Action

ED Action

Share

ED Action: आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गुरुवार सुबह 11 बजे जांच एजेंसी ED के ऑफिस पहुंचे थे. अमानतुल्लाह खान पर वक़्फ़ बोर्ड में 32 लोगों की अवैध नियुक्ति करने का आरोप है.

अमानतुल्ला खान पर आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने 32 लोगों को अवैध रूप से भर्ती किया. इसके साथ ही उन्होंने अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराए पर दिया. ये भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के धन का दुरुपयोग किया है. दिल्ली वक्फ बोर्ड के तत्कालीन सीईओ ने इस तरह की अवैध भर्ती के खिलाफ बयान जारी किया था.

वहीं एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सितंबर 2022 में अमानतुल्लाह से पूछताछ की थी। इसी के आधार पर ACB ने चार जगहों पर छापे मारे थे। करीब 24 लाख रुपए कैश बरामद किया गया था. इसके अलावा, दो अवैध और बिना लाइसेंस की पिस्टल मिली थीं. कारतूस और गोला-बारूद भी बरामद किया था. बाद में अमानतुल्लाह को गिरफ्तार कर किया गया था। उनके खिलाफ सुबूतों और आपत्तिजनक सामग्री के आधार पर गिरफ्तारी की गई थी. बाद में उन्हें 28 दिसंबर 2022 को जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

रिपोर्टः कंचन अरोरा, सीनियर कोरेस्पोंडेंट, दिल्ली

यह भी पढ़ें: Bihar: मां का श्राद्ध करने गए भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें