हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया ने की शादी, जयपुर में लिए सात फेरे

हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया ने एक दूसरे से शादी कर ली । ये कपल लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहा था । हंसिका और सोहेल ने आज 4 दिसंबर को शादी की । इन दोनों की शादी में दोनों के परिवार वाले और करीबी दोस्त ही मौजूद रहे।
हंसिका और सोहेल ने जयपुर के पास मुंडोता किले और पैलेस में सात फेरे लिए। हंसिका और सोहेल की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। हंसिका को अपनी पत्नी बनाकर सोहेल बेहद खुश नजर आए।
दुल्हन के जोड़े में हंसिका बेहद खूबसूरत नजर आई। शादी में हंसिका मोटवानी ने रेड कलर का लहंगा पहना । इस खूबसूरत लहंगे को हंसिका ने डायमंड कट गोल्ड ज्वैलरी कैरी की हुई थी। लॉन्ग हैवी कलीरों ने हंसिका के लुक में चार चांद लगा दिए।
वहीं सोहेल की बात करें तो उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी। दूल्हा बने सोहेल काफी हैंडसम लग रहे थे। इस कपल का वेडिंग लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है ।
आपको बताते हंसिका मोटवानी साउथ की बेहतरीन अदाकारा में से एक है । वहीं उन्हें टेलीविजन में काम करके भी अच्छा नाम कमाया है ।