कंझावला कांड में हुआ बड़ा खुलासा, निधि ने खोले कई राज, जानें

दिल्ली में न्यू ईयर पर हुए कंझावला कांड को पांच दिन बीत चुके हैं। ऐसे में कई सवाल है, जिनका अभी तक जवाब नहीं मिल है। दूसरी तरफ पुलिस की जांच को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे। जिस पर अब दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर, स्कूटी से लड़की को घसीटने के मामले में कई सवालों के जवाब दिए। एक सवाल जो इस केस के इर्द-गिर्द घूम रहा है कि क्या अंजलि की दोस्त निधि पहले से आरोपियों को जानती थी? इसका पुलिस ने सच बताया है।
दरअसल, दो दिन पहले मृतका अंजलि की दोस्त और घटना की चश्मदीद निधि ने कहा था कि मृतका उस रात शराब के नशे में थी और स्कूटी चलाने पर जोर दे रही थी। इसी के साथ उसने दावा करते हुए कहा था कि गलती अंजलि की थी। इसके बाद एक सवाल सामने था कि क्या निधि पहले से आरोपियों को जानती थी? जिस अब पुलिस ने सच बताया है।
प्रत्यक्षदर्शी निधि का बयान दर्ज स्पेशल सीपी (एल एंड ओ) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि प्रत्यक्षदर्शी निधि का बयान दर्ज किया गया है। चश्मदीद और आरोपी के बीच कोई संबंध नहीं मिला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हम बयान दे सकते हैं कि वह नशे में थी या नहीं, इसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि यह आईपीसी की धारा 304 का मामला है।