गुजरात के अहमदाबाद में हुआ बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से 7 मजदूरों की मौत 1घायल

Share

अहमदाबाद के गुलबाई टेकरा इलाके में निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरी

अहमदाबाद के गुलबाई टेकरा में एक हादसा हो गया है जिसमें एक निर्माणधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है। बताया गया है कि सभी लोग इमारत की 9वीं मंजिल पर लिफ्ट बनाने का काम कर रहे थे तभी ये हादसा हो गया। लिफ्ट में जितने भी लोग सवार थे नीचे की ओर जमीन पर तेजी से आ गिरे।

पुलिस ने जांच के दौरान बताईं ये बातें

घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की पूरी जांच की और बताया कि लिफ्ट में 7 लोग मौजूद थे जिनमें से 7 लोगों की तो मौत हो गई है और 1घायल हो गया है। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए तुंरत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मजदूरों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।