
Maharashtra CM : महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पाकिस्तान की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कटोरेबाज़ शरीफ को आड़े-हाथों लेते हुए कहा कि पाकिस्तान जानता है वह भारत को लड़ाई में नहीं हरा सकता। इसलिए वह प्रॉक्सी वॉर छेड़ने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान के पीएम कटोरेबाज़ शरीफ से अपना घर नहीं संभलता, दूसरे देशों पर निर्भर रहता है।
भारतीय सेना हर वक्त एक्टिव
उन्होंने दिल्ली धमाके पर कहा कि आतंकी संगठन भारत में बम विस्फोट करना चाहते थे। मुझे खुशी है कि आज भारत बदल गया है। हमारी सेना ने पहले ही इन चीजों को भांप लिया और सीधे उन पर हमला करते हुए उचित कार्रवाई की। उनका इरादा भारत के हर कोने और हमारे देश के कई शहरों में विस्फोट करना था। जिनमें मुंबई भी शामिल है।
जंग अभी जारी है
सीएम फडणवीस- PM मोदी ने कहा है कि आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं होगी, और उन्होंने भारतीय सेना को एक्शन लेने की आज़ादी दी। ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत की ताकत देखी। भारत एक मज़बूत देश है, और आतंक के खिलाफ जंग जारी है।
मुंबई में हुए आतंकी हमले का दर्द
फडणवीस ने मुंबई में हुए आतंकी हमले को याद करते हुए कहा कि 17 साल बीत चुके हैं, लेकिन दिलों में दर्द है। पाकिस्तानी आतंकवादियों ने शहर पर हमला किया, जिसमें चार दिनों तक कम से कम 12 बम धमाके और गोलीबारी के हमलों में 166 लोगों की जान गई थी। पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी समुद्री रास्ते से मुंबई में घुसे थे।
पिछली सरकार पर कसा तंज
फडणवीस ने यह भी कहा कि अगर पिछली सरकार ने पीएम मोदी की ओर से अनुमोदित ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाई की होती, तो देश को पहलगाम जैसे आतंकी हमलों का सामना नहीं करना पड़ता, जहां बैसरन घास के मैदान में 26 नागरिकों की हत्या कर दी गई थी। हालांकि दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में केंद्र सरकार ने अभी तक आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान की भूमिका की पुष्टि या खंडन नहीं किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जांच चल रही है और हर पहलू की गहन जांच की जा रही है। शाह ने यह भी कहा है कि दिल्ली कार ब्लास्ट के पीछे किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और अपराधियों को पाताल में भी ढूंढा जाएगा।
ये भी पढ़ें- Dubai Tejas Crash : नमांश स्याल की पार्थिव देह भारत लाई गई, चचेरा भाई देगा मुखाग्नि
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









