बड़ी ख़बरवायरल

कैलाश पर्वत से जुड़े ऐसे रहस्य जिनके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा, हिन्दी ख़बर के एमडी अतुल अग्रवाल का ये हैरान कर देने वाला खुलासा!

अहम बातें एक नजर में –

  • कैलाश पर्वत को भगवान शिव का निवास माना जाता है.
  • यह धरती का अक्षांश शून्य (Geographical Zero Point) है.
  • अब तक कोई भी इसकी चोटी तक नहीं पहुंच सका.
  • यह चार पवित्र नदियों का उद्गम स्थल है.
  • कैलाश पर्वत रहस्य, ऊर्जा और आस्था का संगम है.

Hindu Pilgrimage : हिंदी ख़बर के एमडी अतुल अग्रवाल का एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे कैलाश पर्वत के महत्व और रहस्य पर प्रकाश डालते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो न सिर्फ सूचनात्मक है, बल्कि हर भारतीय की आस्था को छूने वाला भी है.


धरती का केंद्र और आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत

कैलाश पर्वत को धरती का केंद्र यानी “अक्षांश शून्य” कहा जाता है. इसे भगवान शिव का निवास स्थान माना गया है और यह स्थान केवल भारत में ही नहीं, बल्कि तिब्बत, नेपाल और दुनिया के कई हिस्सों में श्रद्धा का प्रतीक है. अतुल अग्रवाल बताते हैं कि यह पर्वत केवल एक पहाड़ी नहीं, बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र है.


कैलाश पर्वत एक उच्च चुंबकीय क्षेत्र

वीडियो में उन्होंने कहा कि कैलाश पर्वत का नाम सुनते ही मन में एक अद्भुत शांति और ऊर्जा का अनुभव होता है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो कैलाश पर्वत के पास चुंबकीय क्षेत्र और ऊर्जा का स्तर असामान्य रूप से उच्च है. वहीं धार्मिक मान्यता के अनुसार, यह पर्वत चार नदियों का उद्गम स्थल भी है जिसमें सिंधु, ब्रह्मपुत्र, सतलुज और करनाली नदी शामिल हैं.


विज्ञान और अध्यात्म दोनों के लिए रहस्य

इतना ही नहीं इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने (Atul Agarwal) बताया, “अगर कोई हवाई जहाज कैलाश पर्वत के ऊपर से उड़ने की कोशिश करता है, तो उसकी संचार प्रणाली (communication system) अचानक खराब हो जाती है.” इससे प्लेन के क्रैश होने का खतरा भी बढ़ जाता है. वहीं वैज्ञानिकों का मानना है कि यह सब कैलाश पर्वत के आसपास मौजूद बेहद शक्तिशाली चुंबकीय क्षेत्र की वजह से होता है. हालांकि आज तक भी कोई वैज्ञानिक यह नहीं बता पाया है कि इस पर्वत में ऐसी अद्भुत ऊर्जा आखिर आती कहां से है. यह रहस्य आज भी विज्ञान के लिए एक चुनौती बना हुआ है.



शरीर से नहीं, आत्मा से जुड़ी यह रहस्यमयी यात्रा

अतुल अग्रवाल के मुताबिक, आज की पीढ़ी को सिर्फ तकनीक नहीं, बल्कि अपने सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों की भी जानकारी होनी बेहद जरूरी है. कैलाश यात्रा न केवल शारीरिक यात्रा है, बल्कि यह आत्मा की भी यात्रा होती है. यह पर्वत आज भी कई रहस्यों से भरा हुआ है. इतना ही नहीं इस पर्वत पर कोई भी चढ़ सकता और जो करने की कोशिश करता है, वह या तो लौट नहीं पाता या रास्ता भटक जाता है.


भारत की अद्भुत विरासत को जानें

दरअसल अतुल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बौद्ध संस्कृति के अनुसार यह माना जाता है कि जिस दिन कोई मानव इस कैलाश पर्वत पर चढ़ जाएगा और जीवित रह जाएगा उस दिन इस धरती का सर्वनाश हो जाएगा. वीडियो के अंत में अतुल जी ने दर्शकों से अपील की कि वे भारत की इस अद्भुत विरासत को जानें, समझें और आगे बढ़ाएं. कैलाश पर्वत सिर्फ एक धार्मिक स्थल ही नहीं, यह हमारी संस्कृति और चेतना का केंद्र है.


यह भी पढ़ें : UP में कांवड़ यात्रा पर फिर से शुरु हुई राजनीति, पुराने नियम को किया गया लागू

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button