
Pitch report : आज कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा। कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर मैच होगा। यह मैच कोलकाता की बात करें तो 7 मैच खेले हैं। तीन मैच में जीत हासिल की है। 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात की बात करें तो टीम ने 5 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं 2 मैचों में हार मिली है।
दरअसल, अंक तालिका पर नजर डालें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के 6 अंक हैं। सातवें पायदान पर है वहीं गुजरात टाइटंस के 10 अंक हैं। टीम टॉप पॉजिशन पर है।
बल्लेबाजों को मिलती है मदद, बनते हैं खूब रन
कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान की बात कर लेते हैं। आंकड़ों को देखें, इस मैदान में बल्लेबाजों को मदद मिलती है। खूब रन बनते हैं। इसके अलावा स्पनर्स को मदद मिलती है। अगर इसी सीजन की बात कर लें। तीन मुकाबले खेले गए हैं। तीनों मैच हाइस्कोरिंग देखने को मिले थे।
पहले मैच में कोलकाता ने बेंगलुरू के सामने 175 रन का लक्ष्य रखा था, हालांकि बेंगलुरू ने 4 ओवर मैच रहते हुए मैच जीत लिया था। दूसरे मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को 201 रन का लक्ष्य दिया था, हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा। तीसरे मैच में लखनऊ ने कोलकाता को 239 रन का लक्ष्य दिया था। इस मैच में कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा था। पहली पारी के औसत स्कोर को देखें, 165 रन है। आज के मौसम की बात करें तो थोड़े बहुत बादल देखने छाए रहेंगे। दिन में धूप खिली रहेगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्किया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, मयंक मारकंडे और लवनिथ सिसौदिया
गुजरात टाइटंस की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, बी साई सुदर्शन, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल तेवतिया, राशिद खान, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद अरशद खान, गुरनूर सिंह बराड़, शेरफेन रदरफोर्ड, आर साई किशोर, कुलवंत खेजरोलिया, इशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स और करीम जनत
यह भी पढ़ें : दिल्ली में बढ़ी गर्मी, तीन साल में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान दर्ज, IMD ने दी चेतावनी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप