Uttar Pradesh

CM योगी ने वक्फ को बताया माफिया बोर्ड तो आसिम वकार ने दी चुनौती, जानें क्या कहा

UP News : वक्फ बोर्ड को माफिया बताए जाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर एआईएमआईएम नेता आसिम वकार ने प्रतिक्रिया दी और योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है।

उत्तर प्रदेश में इन दिनों वक्फ बोर्ड पर सियासत गरमाई हुई है, सीएम योगी आदित्यनाथ के वक्फ बोर्ड को दिए गए बयान ने बवाल मचा दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, वक्फ बोर्ड भू-माफिया की तरह काम कर रहा है। सीएम के इस बयान ने प्रदेश में नई सियासी जंग छेड़ दी हैं। सीएम योगी के बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन एआईएमआईएम नेता आसिम वकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

भू-माफियाओं को जेल भेजा है?

एआईएमआईएम नेता आसिम वकार ने अपने बयान में कहा कि, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने ही विभाग के लोगों को भू-मफिया बता रहे हैं और अपने ही सरकार के अधीन चलने वाले वक्फ बोर्ड को भू-माफिया बोर्ड बता रहे हैं। आसिम वकार ने मुख्यमंत्री से पूछा कि अगर आपके सरकार के विभाग को भू-माफिया चला रहे हैं तो आपने कितने भू-माफियाओं पर कार्रवाई की? कितने भू- माफियाओं पर जांच बैठाई, कितने भू-माफियाओं को जेल भेजा है?

एक-एक इंच वापस लेते हैं

सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा वक्फ बोर्ड को भू-माफिया बताए जाने एआईएमआईएम नेता ने कहा कि सीएम योगी कह रहे हैं कि एक-एक इंच जमीन कब्जे से छुड़ाई जाएगी। आसिम वकार ने कहा कि अगर आपको कब्जा ही छुड़ाना है तो हम और आप मिलकर ऐलान करते है कि जो चाइना ने हमारी जमीन को कब्जा कर रखा है उससे एक-एक इंच जमीन वापस लेते हैं। पाकिस्तान ने हमारे कश्मीर के भू-भाग पर कब्जा कर रखा है तो वह जमीन पाकिस्त्तान से एक-एक इंच वापस लेते हैं।

अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर भी बयान दिया

एआईएमआईएम नेता आसिम वकार ने शकंराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर भी बयान दिया। आसिम वकार ने कहा कि, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने एक वीडियो जारी कर बताया था कि, उत्तर प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर अहमद फारूखी ने बाबरी मस्जिद के लिए समझौता किया था। एआईएमआईएम नेता कहा कि, समझौता तो फ्री में नहीं हुआ होगा, कुछ न कुछ तो जरूर हुआ होगा।

अविमुक्तेश्वरानंद को बुलाया जाए और उनसे पूछा जाए कि किस बुनियाद पर बाबरी मस्जिद का समझौता हुआ था। साथ ही जुफर फारुखी के उपर जांच बैठाई जाए कहा कि, पिछली सरकारों में भी वहीं वक्फ बोर्ड के चेयर मैने थे और आपकी सरकार मे हैं। आप जिन्हें भू-माफिया कह रहे हैं वो आपकी ही सरकार के अधिकारी है। कहा कि, जब हमारी सरकार आएगी तो हर माफिया पकड़कर लाया जाएगा और जेल में डाला जाएगा।

यह भी पढ़ें : ICC Rankings : ICC ने टेस्ट रैंकिग की जारी, जानें क्या हुए बदलाव ?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button