ICC Rankings : ICC ने टेस्ट रैंकिग की जारी, जानें क्या हुए बदलाव ?
ICC Rankings : ICC ने टेस्ट रैंकिग जारी की है। रैंकिग में बड़े बदलाव हुए हैं। बता दें कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 32 विकेट झटके हैं। ICC रैंकिंग में भी जसप्रीत बुमराह ने रिकॉर्ड बनाया है। वह ICC की ताजा रैंकिंग में रिकॉर्ड 908 पॉइंट पर हैं। बुमराह पहले भारतीय बन गए हैं। जिन्होंने टेस्ट रैकिंग में इतनी रेटिंग हासिल की है।
जानकारी के लिए बता दें कि आज आईसीसी की रैंकिग जारी हुई। जसप्रीत बुमराह पहले की तरह नंबर-1 पर हैं। पिछले हफ्ते की बात करें तो 907 रेटिंग पॉइंट थे। तब भी बुमराह 907 रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए थे। इससे पहले रविचंद्रन अश्विन के नाम रिकॉर्ड था। 904 रेटिंग पॉइंट थी। ताजा रैंकिंग की बात करें तो पैट कमिंस और कैगिसो रबाडा की रैकिंग में एक – एक स्थान का इजाफा हुआ है। कमिंस की बात करें तो दूसरे नंबर पर हैं। रबाडा की बात करें तो तीसरे नंबर पर हैं। जोश हेजलवुड चौथे नंबर पर हैं।
बैटर्स की रैंकिंग
जानकारी के लिए बता दें कि स्कॉट बोलैंड ने 29 स्थान पर पहुंच गए हैं। स्कॉट बोलैंड ने सीरीज में 21 विकेट लिए हैं।इसकी बदौलत टॉप 10 में आ गए हैं. बोलैंड की ताजा रैंकिंग 9 है. बैटर्स की रैंकिंग की बात करें तो ऋषभ पंत, बाबर आजम और तेम्बा बवूमा की रैंकिंग में इजाफा हुआ है। सिडनी टेस्ट में 61 और 40 रन की पारी खेली थी। ऋषभ पंत बैटर्स की रैंकिंग में नौवें नंबर पर हैं।
यह भी पढ़ें : सामाजिक न्याय विभाग की समीक्षा बैठक, CM मोहन यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप