कैंसर से जूझ रहे हैं Sushil Kumar Modi, ‘X’ पर भावुक पोस्ट कर दी जानकारी

sushil kumar modi suffering from cancer
Share

Sushil Kumar Modi: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार (3 अप्रैल) को एक चौंकाने वाली ख़बर दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट लिखकर सभी लोगों को हैरान कर दिया है। उन्होंने लिखा है कि वह पिछले छह महीने से कैंसर जैसी खतकनाक बीमारी से जूझ रहे हैं और इसलिए इस बार वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

Sushil Kumar Modi: कैंसर से जूझ रहे हैं सुशील कुमार मोदी

सुशील कुमार मोदी ने भावुक पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। पीएम मोदी को सब कुछ बता दिया है । देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।’

इंडी गठबंधन ने की ठीक होने की कामना

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री के इस पोस्ट पर इंडी गठबंधन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने सुशील कुमार मोदी की जल्द ठीक होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि राजनीति अपनी जगह है, लेकिन सभी चाहते हैं कि आप जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं और फिर से राजनीति में आएं।

ये भी पढ़ें- CM Yogi Varanasi Visit: CM योगी आज करेंगे काशी का दौरा, 3 घंटे तक रहेगा रूट डायवर्जन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *