मनोरंजन

Tarak Mehta में होगी ‘दयाबेन’ की वापसी? प्रोड्यूसर ने कहा- ‘मैं उन्हें मजबूर…’

‘Tarak Mehta Ka Ooltah Chasmah’ सभी का पसंदीदा सीरियल है। शो में दया भाभी यानि जेठालाल की पत्नी दयाबेन का करेक्टर लोगों के दिल के करीब है। हालांकि कीफी दिनों से दयाबेन शो से गायब हैं। इसकी वजह है दयाबेन का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी जो फिलहाल मैटरनिटी लीव पर हैं। अब सीरियल के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने खुलासा किया कि आखिर दयाबेन क्यों शो में वापसी नहीं कर रही हैं?

तारक मेहता में दिखेंगी नई दया भाभी

दरअसल दयाबेन यानि दिशा वकानी अब अपनी फैमिली को समय देना चाहती हैं। दिशा के 2 बच्चे हैं जिनके साथ वो क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहती हैं। शो के निर्माताओं के लिए भी ये एक बड़ा चैलेंज है। किसी नए चेहरे को दयाबेन के रूप में रिप्लेस करना काफी मुश्किल है। हालांकि नए चेहरे की तलाश की जा रही है। जो दिशा की जगह ले सकें।

तारक मेहता में वापसी नहीं करेंगी दिशा वकानी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर शो के लिए नई दया भाभी की तलाश कर रहे हैं। हालांकि दिशा वकानी जैसा कैरेक्टर खोजना अपने आप में बड़ी चुनौती है। शो में दयाबेन ने अपने स्टाइल से लोगों को प्रभावित किया था। इसलिए दयाबेन का किरदार निभाना आसान नहीं है। इसके लिए लंबा समय भी लग सकता है। शो के निर्माताओं का कहना है कि जल्द ही दयाबेन की वापसी होगी।

ये भी पढ़ें: Gokuldham Society के ‘एक मेव Secretary आत्माराम भिड़े’ ने कहा दुनिया को अलविदा, एक्टर ने खुद सामने आकर बताई सच्चाई

Related Articles

Back to top button