Viral Video: गांववालों ने अनोखा नजारा किया पेश, शादी में फव्वारे से धोने लगे झूठी प्लेटें

Share

कहते हैं शादियों में बड़े बुजुर्गों की मौजूदगी बहुत अहमियत रखती है, लेकिन आज हम आपको ऐसा वीडियो दिखाएंगे जिसमें बुजुर्गों ने ही इस शादी को चर्चा का पात्र बना दिया है। आम तौर पर अच्छे कार्यक्रमों में फव्वारे पार्टी की सुंदरता बढ़ाते हैं लेकिन दिल्ली की एक शादी समारोह में हद तो तब हो गई जब शानदार फव्वारे से बुजुर्ग अपनी खाने की प्लेटें धोने लगे। इतना नहीं उनकी देखा-देखी कई लोग उस फव्वारे में प्लेट और खाना खाकर हाथ धोने लगे। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 एक ताऊ तो प्लेट धोने के बाद उसे टिश्यू पेपर से साफ करते भी नजर आ रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद लोगों की इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।