इन 5 ड्रिंक्स के साथ भूलकर भी दवा का सेवन न करें, सेहत के लिए होता है खतरनाक

ड्रिंक के साथ दवाई खाने के नुकसान- हम अपने जीवन में अक्सर पेनकिलर्स की इस्तेमाल करते रहते हैं। इन दवाओं का सेवन करते समय कई बार हमें इसके साइड इफेक्ट भी देखने को मिलते हैं। दवाइयों के पीछे दी गई सूचनाओं को अक्सर लोग पढ़ना भूल जाते हैं या इसपर ध्यान नहीं देते हैं। इसमें यह दवाई का सेवन कैसे करना है यह बताया जाता है। यह भी बताया जाता है कि किस दवा का सेवन खाली पेट और खाना खाने के बाद लेना है।
आमतौर पर जब भी आप दवा खरीदने जाते हैं तो केमिस्ट आपको बताया है कि दवाई को पानी के साथ लेना है। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं अपने मनमुताबिक दवा का सेवन अन्य चीजों के साथ भी कर लेते हैं। इससे कई बार कुछ गंभीर परेशानियां भी होती है।
ड्रिंक के साथ दवाई लेने के नुकसान
हेलेथ एक्सपर्स के मुताबिक, कुछ ऐसे ड्रिंक्स होते हैं तो जिसके साथ दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपके सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। आइए जानते हैं…
छाछ– अगर आप छाछ के साथ दवाई का सेवन करते हैं तो यह अच्छा नहीं माना जाता है। छाछ के साथ दवाई लेने से दवाई के अवशोषण और टूटने की प्रक्रिया प्रभावित होती है।
कॉफी– कॉफी के साथ दवाई का सेवन भी अच्छा नहीं माना जाता है। किसी भी गर्म ड्रिंक जैसे कॉफी के साथ दवाई खाने से इसे घुलने में ज्यादा समय लगता है। गर्म कॉफी के साथ दवा खाने से इसका पूरा फायदा नहीं मिलता है।
ऑरेंज जूस– इसके साथ दवाई का सेवन करने से दवाई के डिजॉल्व होने का टाइम बढ़ जाता है। इसके साथ-साथ ऑरेंज में विटामिन सी पाया जाता है। विटामिन सी के साथ दवाई का सेवन करने से कई प्रकार के नुकसान होते हैं।
कोका-कोला– कोका-कोला के साथ दवाई का सेवन करने से भी दवाई को डिजॉल्व होने में बहुत समय लगता है। दवाई सही तरीके से डिजॉल्व नहीं होने की वजह से यह हमारे शरीर के लिए फायदेमंद कम होता है।
एनर्जी ड्रिंक्स– एनर्जी ड्रिंक्स के साथ दवाई का सेवन करने से दवाई का फल पूरा नहीं मिल पाता है। दवाई सहीके तरीके से उचित जगह पर असर नहीं कर पाता है।
यह भी पढ़ें- Fitness Tips: खाना खाने के बाद रोजाना 10 मिनट जरूर टहलें, मिलेंगे ये फायदे
यह भी पढ़ें- Coconut Water Benefits: नारियल पानी पीने के होते हैं यह 5 जबरदस्त फायदे