
Manipur Assembly Election 2022: मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। है। इस चरण में 10 जिलों की 22 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। मणिपुर में शाम पांच बजे तक 78.49 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। इसमें 4,28,968 महिलाओं सहित 8,47,400 मतदाता 1,247 मतदान केंद्रों पर दो महिलाओं सहित 92 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे।
मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मणिपुर विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण भी ज्यादातर शांतिपूर्ण रहा और यहां शाम 5 बजे तक 76.62% मतदान हुआ। इस दौरान मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह ने विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में थौबल के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम इस बार थौबल में 10 में 9 सीट जीत रहे हैं और हम मणिपुर में पूर्ण बहुमत से जीतने वाले हैं।
मालूम हो कि मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 78.03 फीसदी मतदान हुआ। इस चरण में 38 सीटों पर वोट डाले गए। इस बीच मतदान निर्धारित समय से एक घंटा ज्यादा शाम पांच बजे तक चला। जानकारी के अनुसार पहले चरण में मुख्यमंत्री, विधानसभा के स्पीकर वाई खेमचंद सिंह, उपमुख्यमंत्री एवं एनपीपी प्रत्याशी यमनाम जॉयकुमार और मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष एन लोकेश सिंह की किस्मत का फैसला होगा। जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।