Advertisement

आर्यन के ड्रग केस से शाहरुख की 378 करोड़ की ब्रांड वैल्यू पर संकट, लोग बोले- ‘किस मुंह से करेंगे दूसरों के बच्चे प्रेरित’

Share
Advertisement

मुंबई। ड्रग्स केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी का असर उनके पिता शाहरूख के प्रोफेशन पर पड़ सकता है। शाहरूख जिन ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं, सोशल मीडिया पर लोग शाहरूख के साथ उन ब्रांड्स को भी ट्रोल कर रहे हैं। लोग शाहरुख से सवाल कर रहे हैं कि ‘जब उनका बेटा खुद ड्रग्स केस में फंसा है तो दूसरों के बच्चों को किस मुंह से प्रेरित करेंगे।’

Advertisement

करीब 378 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू

मार्केट एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि करीब 378 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू वाले शाहरुख खान को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस समय वो कुछ एजुकेशनल स्टार्टअप्स समेत कुल 40 ब्रांड्स के साथ काम कर रहे हैं।

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर एक्टर

फोर्ब्स लिस्ट के अनुसार विश्व में आमदनी के हिसाब से भारत से शाहरुख और अमिताभ बच्चन टॉप 10 एक्टर्स में शामिल हैं। शाहरुख की नेटवर्थ 5116 करोड़ रुपए है। जैरी सैनफिल्ड और टाइलर पैरी के बाद वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर एक्टर हैं।

5116 करोड़ रुपए नेटवर्थ

फिल्म, ब्रांड एंडोर्समेंट, रेड चिलीज़ एंटरटेनेमेंट के प्रोडक्शन, वीएफएक्स और IPL टीम जैसे बिजनेस की वजह से 2021 में शाहरुख की कुल संपत्ति 5116 करोड़ रुपए होने की बात सामने आ रही है।

शाहरूख से संबंधित ब्रांड्स को ट्रोल किया जा रहा

शाहरुख बायजुस एजुकेशन एप एंडोर्स करते हैं, जिससे लोग ट्विटर पर इस कंपनी को टैग कर के उन्हें मिस्टर खान के साथ काम करने पर पुनर्विचार करने की मांग कर रहे हैं।

खान पर पहले से भड़के हुए हैं लोग

कुछ महीने पहले शाहरुख खान, अजय देवगन के साथ विमल पान मसाला के विज्ञापन में नजर आए थे। उस समय भी लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। उसी बात को लेकर लोगों का कहना है कि ‘आप दूसरों के बच्चों को पान मसाला खाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, देखो आपके बच्चे के साथ क्या हुआ।‘

कहा जाता है कि एक दिन का एड शूट करने के लिए वह करीब 4 करोड़ रुपए फीस लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *