World Cup 2023: सैंड आर्टिस्ट ने रेत से बनाई 56 फीट की ‘विश्व कप ट्रॉफी’

Share

World Cup 2023: हमारे देश में टेलैंट की कमी नही हैं यहां के कोने-कोने में कला की भरमार है। रविवार को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है। जिसे लेकर क्रिकेट फैंस के अंदर अलग ही एक्साइमेंट देखी जा रही है। अब टीम इंडिया को गुड लक विशिस देते हुए  सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर “गुड लक टीम इंडिया” मेसेज के साथ 56 फीट लंबी विश्व कप ट्रॉफी (world cup trophy) की रेत की मूर्ति बनाई है।

टीम इंडिया को फाइनल  मुकाबले के लिए शुभकामनाएं देते हुए, सुदर्शन ने लगभग 500 स्टील के कटोरे और 300 सौ क्रिकेट बॉल का इस्तेमाल करके विश्व कप ट्रॉफी (world cup trophy) की एक रेत की मूर्ति बनाई है। इस मूर्ति को पूरा करने के लिए उनके रेत कला संस्थान (Sand Art Institute) के छात्रों ने उनके साथ काम किया। इस मूर्ति को पूरा करने में उन्हें लगभग 6 घंटे का समय लगा।

ये भी पढ़ें:अब आप Amazon से ऑनलाइन खरीद सकते है Hyundai Car, पढ़ें क्या रहेगा प्रोसेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *