Monsoon Updates: प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

Monsoon Updates: प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

Share

Monsoon Updates: पछुआ हवाओं से मौसम दो तरह से प्रभावित है. पहला उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है और दूसरा मानसून को भी बाधित कर रखा है. वहीं बंगाल की खाड़ी में दो हफ्ते पहले उठे ‘रेमल’ चक्रवात से मानसून को जो गति मिली थी, वह अब कम हो चुकी है.

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, आंध्र प्रदेश, पश्चिमी बंगाल एवं पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून आगे बढ़ने लगी हैं. अगले चार-पांच दिनों में बंगाल, सिक्किम एवं पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

उत्तर भारत में हीटवेव की चेतावनी

वहीं मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली समते पूरे उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले चार से पांच दिनों तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी हवाओं के जारी रहने तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश को भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है. इन राज्यों के कुछ हिस्सों में 18 जून तक, झारखंड और बिहार में 15 जून तक हीटवेव जारी रहेगा.

Monsoon Updates: दिल्ली में कब आएगा मानसून?

स्काईमेट के मुताबिक दिल्ली में मानसून आने में दो हफ्ते से अधिक समय लग सकता है. पहले दिल्ली में 25 जून तक मानसून के आने की उम्मीद जताई गई थी लेकिन, अब माना जा रहा कि राजधानी दिल्ली में मानसून 30 जून तक आएगी.

ये भी पढ़ें- Bihar: कुवैत में हुए अग्निकांड पर CM नीतीश ने जताया दुख, की यह घोषणा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप