
Supreme Court Hearing : उदयपुर फाइल्स फिल्म की रिलीज पर रोक के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की है. जंहा कोर्ट ने फिल्म निर्माताओं को केंद्र के फैसले का इंतजार करने को कहा है. वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई थी, जिसमें कहा गया था कि जब तक केंद्र सरकार इस मामले पर कोई निर्णय नहीं लेते तब तक इस फिल्म की रिलीज पर अंतरीम रोक जारी रहेगी. अब इस मामले की सुनवाई अगले बुधवार को होनी है, जहां कोर्ट मे उदयपुर फाइल्स फिल्म के खिलाफ लगाई गई आपत्तियों सुनवाई की जाएगी. दरअसल यह फिल्म कन्हैया लाल टेलर मर्डर के ऊपर बनाई गई है.
कोर्ट ने 21 जुलाई तक टाली सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने ‘उदयपुर फाइल्स’ कन्हैया लाल टेलर मर्डर पर अधारित फिल्म की रिलिज की सुनावाई को 21 जुलाई तक टाल दिया है. इतना ही नहीं केंद्र सरकार की समिति को तुरंत फैसला लेने को कहा है. कोर्ट ने समिति को कन्हैया लाल हत्या मामले के आरेपियों का पक्ष सुनने का निर्देश दिया है. फिल्म रिलीज के रोक लगाने वाली याचिका मे यह दावा किया गया की यह फिल्म समाज में क्राइम को बढ़ावा दे सकती है.
फिल्म रिलीज पर रोक लगाने की अपील
उदयपुर फाइल्स फिल्म 2022 में राजस्थान के उदयपुर कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित है, जिसने देशभर मे आक्रोश फैला दिया है. इस फिल्म के निर्माता अमीत जॉनी ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा फिल्म रिलिज पर लगाई रोक को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. वहीं दुसरी ओर हत्या के आरोपी मोहम्मद जावेद ने कोर्ट मे याचिका दाखिल कर कहा, फिल्म रिलीज से उसके ट्रैयल पर असर पड़ेगा. सुप्रीम कोर्ट ने पहले इस फिल्म कि रिलीज पर रोक लगाई थी, लेकिन अब इस पर सुनवाई हो रहा है.
जानें क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने
कोर्ट ने उदयपुर फाइल्स फिल्म की रिलीज पर रोक के मामले में सुनवाई 21 जुलाई तक टाल दी है. सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची के बेंच ने केंद्र सरकार दव्रारा गठित समिति के फैसले का इंतजार करने के लिए कहा है. जिसकी सुनवाई आज दोपहर 2.30 बजे होनी है. कोर्ट ने सभी याचिकाकर्ताओ को सलाह दी कि पहले अपनी बात केंद्र के सामने रखे फिर अगले सुनवाई का इंतजार करे.
फिल्म निर्माता ने क्या कहा
साथ मे फिल्म निर्माता का कहना है कि उनके पास सेंसर बोर्ड का प्रमाणपत्र है, इसलिए हाईकोर्ट को इसकी रिलीज मे हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. हालाकी सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि यह फिल्म एक समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने का उदहारण बन सकती है. इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म का रिलीज पर फिल्हाल रोक लगा दी है.
यह भी पढ़ें : ईरान को कड़ी चेतावनी, परमाणु समझौते पर प्रगति न होने पर पुराने प्रतिबंध हो सकते हैं फिर से लागू
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप