नए संसद भवन के ‘गज द्वार’ पर राष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा, जल्द संसद में विशेष सत्र की होगी शुरुआत

नए संसद भवन के 'गज द्वार' पर राष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा, जल्द संसद में विशेष सत्र की होगी शुरुआत

नए संसद भवन के 'गज द्वार' पर राष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा, जल्द संसद में विशेष सत्र की होगी शुरुआत

Share

सोमवार को संसद का विशेष सत्र शुरू होने जा रहा है। नई संसद भवन में आज इससे एक दिन पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। संसद भवन में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी और लोकसभा और राज्यसभा के कई दलों के नेता भी इस दौरान उपस्थित थे। सीआरपीएफ पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप ने धनखड़ और बिड़ला को ध्वजारोहण से पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

जगदीप धनखड़ ने इस दौरान कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है। भारत एक युग बदलाव का उदाहरण बन रहा है। भारत की शक्ति और योगदान को पूरी दुनिया जान रही है। वर्तमान युग में हम सुधार और सफलता देख रहे हैं। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने कार्यक्रम में कहा कि भारत के इतिहास में यह एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। हम नए संसद भवन में पहुंचने का इंतज़ार कर रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी निमंत्रण भेजा गया था, लेकिन वह समारोह में नहीं आए। उनका दावा था कि उन्हें यह निमंत्रण बहुत देर से मिला था। उन्होंने राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी को एक पत्र लिखकर अपनी नाराजगी व्यक्त की।

1,272 सांसद बैठ सकेंगे संयुक्त संसद सत्र में

कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यक्रम को देरी से न्योता मिलने पर असंतोष व्यक्त किया। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को कार्यक्रम होगा। 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। 28 मई 2023 को उद्घाटन हुआ था। 29 महीने में नया संसद भवन बनकर तैयार हो गया। 64,500 वर्गमीटर क्षेत्र में इसका निर्माण हुआ है। इसके निर्माण में 862 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

नए संसद भवन में 888 सांसद बैठ सकते हैं, जबकि पुराने संसद भवन में 545 और राज्यसभा में 245 सांसद बैठ सकते हैं। 1,272 सांसद संयुक्त संसद सत्र में बैठ सकेंगे। राज्यसभा चैम्बर में आसानी से 384 सांसद बैठ सकते हैं। नई संसद में लोकसभा को राष्ट्रीय पक्षी मोर और राज्यसभा को राष्ट्रीय फूल कमल की थीम दी गई है।

ये भी पढ़ें – http://जन्मदिन पर PM मोदी आज ‘विश्वकर्मा स्कीम’ और ‘यशोभूमि’ का करेंगे उद्घाटन