फोन चोरी होने पर लें Google की मदद, ये सिक्योरिटी फीचर्स रखें डेटा को सुरक्षित

Technology Updates
Technology Updates: स्मार्टफोन चोरी होना एक बड़ी समस्या है, जिससे पर्सनल डेटा और जानकारी भी खतरे में पड़ जाती है। गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए थेफ्ट प्रोटेक्शन फीचर्स पेश किए हैं, जो आपके फोन को सुरक्षित रखते हैं। ये फीचर्स फोन को लॉक करने, ट्रैक करने और जरूरत पड़ने पर डेटा को डिलीट करने में मदद करते हैं। खास बात यह है कि ये सिक्योरिटी सर्विस एंड्रॉयड 10 या उससे ऊपर के वर्जन पर उपलब्ध है।
गूगल थेफ्ट प्रोटेक्शन को ऐसे करें एक्टिवेट
- सेटिंग्स ऐप खोलें।
- Security and Privacy विकल्प पर जाएं।
- Device Unlock सेक्शन में Theft Protection का विकल्प चुनें।
- यहां आपको Theft Detection Lock, Offline Device Lock, Remote Lock, और Find My Device जैसे ऑप्शन मिलेंगे।
- सभी फीचर्स को ऑन करें।
- अतिरिक्त सुरक्षा के लिए बायोमेट्रिक डेटा, जैसे फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक का इस्तेमाल करें।
गूगल थेफ्ट प्रोटेक्शन के प्रमुख फीचर्स:
- Theft Detection Lock: यह फीचर संदिग्ध गतिविधियों का पता लगने पर फोन को तुरंत लॉक कर देता है। जैसे ही चोरी की आशंका होती है, फोन ऑटोमैटिक लॉक हो जाता है।
- Offline Device Lock: यह फीचर फोन को ऑफलाइन रहने पर भी लॉक कर देता है, जिससे इंटरनेट न होने की स्थिति में भी आपका फोन सुरक्षित रहता है।
- Remote Lock: यदि आपका फोन गुम हो जाता है, तो आप इसे कहीं से भी लॉक कर सकते हैं। इसके लिए [android.com/lock](http://android.com/lock) पर जाएं। यदि फोन ऑफलाइन है, तो यह ऑनलाइन होते ही लॉक हो जाएगा।
- Find and Erase Device: यह फीचर आपके फोन की लोकेशन ट्रैक करने और डेटा को पूरी तरह मिटाने का विकल्प देता है। इससे आपकी निजी जानकारी चोर के हाथों में नहीं जाएगी।
ध्यान रखने योग्य बातें
Theft Detection Lock फीचर ब्लूटूथ या वाई-फाई से जुड़े डिवाइस पर प्रभावी ढंग से काम नहीं कर सकता।
अगर फोन बार-बार लॉक किया जाए, तो यह फीचर अस्थायी रूप से निष्क्रिय हो सकता है।
सही सुरक्षा के लिए समय-समय पर फीचर्स की जांच करें।
गूगल के ये फीचर्स आपके फोन और डेटा को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : ‘गेम चेंजर’ के इवेंट के बाद 2 फैंस की मौत, मेकर्स ने किया आर्थिक मदद करने का ऐलान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप