टोक्यो ओलंपिक में मैरी कॉम की हार के बाद किरन रिजिजू ने लिखा इमोशनल पोस्ट

Share

नई दिल्ली: विश्‍व चैंपियन मैरी कॉम को भले ही टोक्‍यो ओलंपिक के क्‍वाटर फाइनल मुकाबले में कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना ने वालेंशिया से शिकस्‍त झेलनी पड़ी हो लेकिन इसके बावजूद इस मुकाबले में उनके जज्बे को भारत के कानून मंत्री किरन रिजिजू ने जमकर सराहा है।

मैरीकॉम ये मुकाबला महज एक प्‍वाइंट से हारी हैं। मैच के दौरान चार सदसीय जजों की राय कई मौकों पर बंटी हुई दिखी। अगर एक और प्‍वाइंट मैरीकॉम को मिल जाता तो वो भारत के लिए पदक जीतने में कामयाब हो जाती।

किरन रिजिजू ने मैरीकॉम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए Koo पर लिखा, “डियर मैरीकॉम, आप भले ही टोक्‍यो ओलंपिक में महज एक प्‍वाइंट से हार गई हों लेकिन मेरे लिए आप हमेशा ही चैंपियन रहेंगी। आपने जो हासिल किया है वो दुनिया की कोई भी महिला बॉक्‍सर नहीं कर सकी है। आप एक लेजेंड हो। भारत को आप पर गर्व है। बॉक्सिंग और ओलंपिक आपको याद रखेगा।”

https://www.kooapp.com/koo/kiren.rijiju/69dfced3-2a62-420c-81e2-05d9c82cca1e